Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में अब तक रूस के 19,500 सैनिक मारे गए, 725 रूसी टैंक हुए तबाह
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार रात अपने देश को सचेत किया कि आगामी सप्ताह युद्ध में उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना की युद्ध में अब तक हर सप्ताह रहा है.
![Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में अब तक रूस के 19,500 सैनिक मारे गए, 725 रूसी टैंक हुए तबाह Ukraine claims 19,500 Russian soldiers have been killed in the war so far, 725 tanks destroyed Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में अब तक रूस के 19,500 सैनिक मारे गए, 725 रूसी टैंक हुए तबाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/47ed30829fe1c4c2412fb5527bfee1ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन में घमासान युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि युद्ध में अब तक रूस के 19,500 सैनिक मारे गए हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट कर यह दावा किया है.
यूक्रेन के मुताबिक अब तक रूस के 154 एयरक्राफ्ट, 137 हेलीकॉप्टर, 725 टैंक, 75 फ्यूल टैंक, 1220 वाहन, 85 यूएवी ऑपरेशनल, 54 एंटी एयरक्राफ्ट वारफेयर सिस्टम युद्ध में तबाह हो गए हैं. गौरतलब है कि यूक्रेनी विदेश मंत्रालय लगातार इस तरह के ट्वीट कर जंग में यूक्रेनी बलों द्वारा रूस को पहुंचाए गए नुकसान की जानकारी देता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस डेटा की पुष्टि करने का कोई तरीका नहीं है.
Information on Russian invasion
— MFA of Ukraine 🇺🇦 (@MFA_Ukraine) April 11, 2022
Losses of the Russian armed forces in Ukraine, April 11 pic.twitter.com/g88SwPo0k1
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार रात अपने देश को सचेत किया कि आगामी सप्ताह युद्ध में उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना की युद्ध में अब तक हर सप्ताह रहा है. जेलेंस्की ने रात में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘रूसी बल हमारे देश के पूर्व में और बड़े अभियान चलाएंगे.’’उन्होंने रूस पर युद्ध अपराध की जिम्मेदारी से भागने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया.
जेलेंस्की ने कहा, ‘‘जब लोगों में अपनी गलती स्वीकार करने, माफी मांगने, वास्तविकता के अनुसार ढलने और सीखने का साहस नहीं होता, तो वे राक्षस बन जाते हैं और जब दुनिया इस बात को नजरअंदाज कर देती है, तो ये राक्षस फैसला करते हैं कि दुनिया को उनके अनुसार ढलना होगा. यूक्रेन यह सब रोकेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक दिन ऐसा आएगा, जब उन्हें सब कुछ स्वीकार करना होगा. उन्हें सच को स्वीकारना होगा.’’
जेलेंस्की ने जर्मनी समेत पश्चिमी देशों से यूक्रेन को और मदद मुहैया करने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि जर्मन के चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ वार्ता के दौरान उन्होंने इस बात पर चर्चा की कि ‘‘रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को कैसे मजबूत करना है और शांति कायम करने के लिए रूस पर कैसे दबाव बनाना है.’’ जेलेंस्की ने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि जर्मनी का रुख हाल में यूक्रेन के समर्थन में बदला है. मैं इसे पूरी तरह तर्कसंगत मानता हूं.’’
यह भी पढ़ें:
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में सियासी उथल पुथल के बीच आया तालिबान का बयान, कही ये बड़ी बात
इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद से किया वॉकआउट, पार्टी के सभी सांसद देंगे इस्तीफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)