Ukraine-Russia War:  रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने अब तक 12,000 रूसी सैनिक मार गिराए हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर यह दावा किया है. यूक्रेन का दावा है कि जंग में उसने अब तक रूस के 49 एयरक्राफ्ट, 81 हेलीकॉप्टर, 317 टैंक और 1070 विभिन्न प्रकार के हथियाबंद वाहन नष्ट कर दिए हैं.


रूस ने कहा कीव के साथ बातचीत आगे बढ़ रही है
इससे पहले रूस ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के लिए कीव के साथ बातचीत आगे बढ़ रही है. रूस ने इस बात पर जोर दिया कि मॉस्को के सैनिक यूक्रेनी सरकार को गिराने के लिए काम नहीं कर रहे हैं.


 






विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कीव के साथ तीन दौर की बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, "कुछ प्रगति हुई है." बता दें यूक्रेन और रूस के अधिकारी लड़ाई खत्म करने के लिए बातचीत के लिए बेलारूस-पोलैंड सीमा पर बैठकें की हैं.


ज़खारोवा ने कहा कि बातचीत का एक और दौर नागरिकों को निकालने के लिए मानवीय गलियारों पर केंद्रित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि मॉस्को का यूक्रेन पर कब्जा करने या उसकी सरकार को उखाड़ फेंकने का इरादा नहीं है.


बता दें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कहते रहे हैं कि उन्होंने देश को "डी-नाज़िफाई" करने के लिए यूक्रेन में सैनिकों को भेजा है. 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था.


जेलेंस्की ने किया ब्रिटिश संसद को संबोधित
इससे पहले मंगलवार को वीडियो लिंक के जरिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में ‘‘ऐतिहासिक’’ भाषण दिया. उन्होंने ब्रिटेन के सांसदों से रूस को ‘‘आतंकवादी राष्ट्र’’ घोषित करने का अनुरोध किया और मॉस्को पर सख्त प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया ताकि ‘‘यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारा देश सुरक्षित रहे.’’यह पहली बार था जब किसी विदेशी नेता ने हाउस ऑफ कॉमंस में सांसदों को सीधे संबोधित किया है.


यह भी पढ़ें: 


रूस-यूक्रेन जंग के बीच जेलेंस्की की पत्नी का पुतिन पर बड़ा हमला, बोलीं- 'न हार मानेंगे, न हथियार डालेंगे'


Russia Ukraine War: 'हर तरफ बम-रॉकेट गिरने की आवाज आ रही थी', पूर्व मिस यूक्रेन ने सुनाई बेटे के साथ देश छोड़ने की कहानी