(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ukraine-Russia War: मारे 14000 सैनिक, 86 विमान और 444 टैंक नेस्तनाबूद, 22 दिन की लड़ाई में यूक्रेन ने रूस को कितना दिया 'दर्द'
पिछले 22 दिन से रूस यूक्रेन में गोले, मिसाइल बरसा रहा है. अब तक रूस के हमले में यूक्रेन के 103 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं. सै
पिछले 22 दिन से रूस यूक्रेन में गोले, मिसाइल बरसा रहा है. अब तक रूस के हमले में यूक्रेन के 103 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से ज्यादा घायल हैं. सैकड़ों निर्दोष नागरिकों ने भी हमलों में अपनी जान गंवाई है.
इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया है कि उसने रूस को अब तक कितना नुकसान पहुंचाया है. ट्वीट के मुताबिक, यूक्रेन ने बताया कि उसने रूस के 14000 सैनिकों को मार गिराया है. जबकि 86 एयरक्राफ्ट, 108 हेलिकॉप्टर्स और 444 टैंकों को तबाह कर दिया है.
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने 43 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर सिस्टम्स, 3 जहाज, 864 गाड़ियां, 201 आर्टिलरी पीस, 1455 बख्तरबंद गाड़ियां, 10 विशेष उपकरण भी नेस्तनाबूद कर दिए हैं.
Information on Russian invasion
— MFA of Ukraine 🇺🇦 (@MFA_Ukraine) March 17, 2022
Losses of the Russian armed forces in Ukraine, March 17 pic.twitter.com/A0i5UkCznd
दूसरी ओर रूस की सेनाएं जमीन से लेकर आसमान तक मौत बरसा रही हैं. यूक्रेन के शहरों में धमाके और गोलाबारी जारी है. बुधवार को चेर्निहाइव में रूस की एयरस्ट्राइक और गोलाबारी में 53 नागरिकों की मौत हो गई.
चेर्निहाइव ओब्लास्ट के गवर्नर व्याचेस्लाव चौस ने यह जानकारी दी है. रूसी सेना ने मारियुपोल में बुधवार को एक थिएटर को ध्वस्त कर दिया, जहां सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी और अन्य शहरों पर भी बमबारी की. हालांकि, दोनों पक्षों ने युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत के प्रयासों को लेकर आशावादी रुख दिखाया है.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि हवाई हमले से एक शानदार इमारत का केंद्र नष्ट हो गया है जहां लड़ाई में अपने घरों के ध्वस्त होने के बाद से सैकड़ों नागरिक रह रहे थे. कई लोग मलबे में दब गए. हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि कितने लोग हताहत हुए हैं. वहीं कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि रूस की गोलाबारी से शहर के पड़ोस में स्थित पोडिल में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. यह स्थान सिटी सेंटर के उत्तर में है और तथाकथित सरकारी भवन से ढाई किलोमीटर दूर है जहां राष्ट्रपति भवन, कार्यालय और अन्य जरूरी कार्यालय हैं.
अधिकारियों ने हमले या हताहतों के बारे में और कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है. रूस की गोलाबारी के बीच कीव के निवासी घरों में बंद हैं और शहर में गुरुवार सुबह तक कर्फ्यू लगा हुआ है. इस बीच यूक्रेन के शहर मेलितोपोल के मेयर को रूस की सेना ने पांच दिन तक बंधक बनाकर रखने के बाद मुक्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ में होली के चलते मस्जिदों ने बदला जुमे की नमाज का समय, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने की ये अपील