Ukraine Conflict: अमेरिका ने कहा- रूस के पास अभी भी जंग से बचने का वक्त, यूक्रेन पर हमला हुआ तो परिणाम भयंकर होंगे
Ukraine: रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन की सीमा के पास 1 लाख से अधिक सैनिकों को जमा किया है. बावजूद इसके यूक्रेन में संघर्ष को अभी भी टाला जा सकता है.
![Ukraine Conflict: अमेरिका ने कहा- रूस के पास अभी भी जंग से बचने का वक्त, यूक्रेन पर हमला हुआ तो परिणाम भयंकर होंगे Ukraine Conflict US Pentagon warning to Russian President Vladimir Putin On Ukraine crisis Ukraine Conflict: अमेरिका ने कहा- रूस के पास अभी भी जंग से बचने का वक्त, यूक्रेन पर हमला हुआ तो परिणाम भयंकर होंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/cb6b50de0ce644294e06e39ce7da59f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ukraine Conflict: यूक्रेन के मसले पर संकट गहराता जा रहा है. अमेरिका और रूस के बीच इस मसले पर तनाव चरम पर है. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन (Pentagon) ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन (Ukraine) में रूसी सेना अगर आक्रमण करती है तो इसके भयंकर परिणाम होंगे. रूस ने अगर पूरी तरीके से यूक्रेन में घुसपैठ की तो विनाशकारी परिणाम होंगे और मानवीय स्तर पर बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. लेकिन युद्ध से बचने को लेकर कूटनीति के लिए अभी भी समय था. ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष मार्क मिले (Mark Milley) ने कहा कि यूक्रेन पर हमले के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग हताहत होंगे. आप कल्पना कर सकते हैं कि ये कितना भयानक हो सकता है.
रूस ने यूक्रेन पर किया हमला तो भयानक परिणाम होंगे
मार्क मिले के साथ बोलते हुए रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन की सीमा के पास 100,000 से अधिक सैनिकों को इकट्ठा किया है बावजूद इसके यूक्रेन में संघर्ष को अभी भी टाला जा सकता है. इस पर बातचीत और युद्ध से बचने के लिए रणनीति बनाने का अभी भी वक्त है. ऐसी कोई वजह नहीं है कि इस स्थिति को जंग में ही बदलना पड़े. पुतिन डी एस्केलेट करना चुन सकते हैं और अपने सैनिकों को वहां से हटने के आदेश दे सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden पर भड़के Tesla के सीईओ Elon Musk, जानें क्या कुछ कहा?
पुतिन को जंग से बचने की नसीहत
पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने युद्ध में जाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि उनके विकल्पों का विस्तार हुआ है. उकसावे से अशांत दक्षिण-पूर्व डोनबास क्षेत्र में हमले का कारण बन सकते हैं. अगर रूस यूक्रेन पर आक्रमण करने का विकल्प ही चुनता है तो इसमें काफी संख्या में लोग हताहत हो सकते हैं इसके साथ ही कई और प्रभाव के परिणाम भी सामने आएंगे.
रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन और मार्क मिले ने जोर देते हुए कहा कि यूक्रेन में बचाव के लिए अमेरिकी सैनिकों (US Military) को भेजने का कोई इरादा नहीं है लेकिन हथियारों और दूसरी सामग्रियों के साथ यूक्रेन की सेना का समर्थन करना जारी रखेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)