Ukraine Conflict: यूक्रेन के मसले पर तनाव बरकरार है. यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले की आशंका के बीच अमेरिका से भी तनाव काफी बढ़ गया है. यूक्रेन के खिलाफ हमले से रूस को रोकने के लिए यूरोपीय नेताओं के साथ वार्ता के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सोमवार को पश्चिमी शक्तियों के बीच पूर्ण एकता होने की बात कही है. नाटो को मजबूती देने के लिए संभावित तैनाती के लिए 8,500 अमेरिकी सैनिकों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूरोप और नाटो के सहयोगी नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक की और इसके तुरंत बाद मीडिया से कहा कि सभी यूरोपीय नेताओं के साथ उनकी बहुत ही अच्छी बैठक हुई.
यूक्रेन के मसले पर तनाव और बढ़ा
उधर यूक्रेन के मसले पर लंदन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के ऑफिस की ओर से भी कहा गया है कि सभी नेताओं ने बढ़ती रूसी शत्रुता के सामने अंतर्राष्ट्रीय एकता के महत्व पर सहमति जताई है. जर्मन चांसलर ओल्फ स्कोल्ज (Olf Scholz) ने कहा है कि यह रूस पर निर्भर है कि वह डी-एस्केलेशन करे जबकि नाटो (NATO) के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की ओर से किसी भी तरह की आक्रमक कार्रवाई होने भर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बैठक में फ्रांस, इटली, पोलैंड और यूरोपीय संघ के नेता भी शामिल थे.
अमेरिकी सैनिक हाई अलर्ट पर
पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष के बीच 8,500 अमेरिकी सैनिकों (US Troops) को हाई अलर्ट पर रखा गया है. नाटो प्रतिक्रिया बल की किसी भी कार्रवाई को मजबूत करने के लिए संभावित तैनाती को लेकर अमेरिकी सैनिक तैयार हैं. ये ब्लादिमिर पुतिन के लिए साफ संकेत है के हम नाटो के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेते हैं. नाटो ने यह भी कहा कि वह अपने पूर्वी हिस्से को मजबूत करने के लिए जेट और जहाज भेज रहा है.
ये भी पढ़ें: Corona महामारी का अंत नहीं Omicron, फिर से रूप बदल सकता है कोविड, WHO ने दी चेतावनी
बताया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन के पास करीब 100,000 सैनिकों को तैनात किया है. रूस ने पहले 2014 में क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था और पूर्व में एक अलगाववादी सेना का समर्थन किया था. रूस एक गारंटी की मांग कर रहा है कि यूक्रेन को कभी भी नाटो में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाए. संयुक्त राज्य अमेरिका और नाटो ने रूसी मांगों को खारिज कर दिया है और पुतिन को यूक्रेन की सीमाओं से हटने के लिए कहा है.