Sukhoi Su-30 Crash: यूक्रेन ने रूसी वायुसेना के फाइटर जेट सुखोई Su-30 को मार गिराने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि रूसी विमान यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए भेजा गया था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है रूसी फाइटर जेट क्रीमिया के तट से दूर ब्लैक सी में गिर रहा है. यूक्रेन फौज की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि फाइटर जेट एक मिसाइल हमले के बाद समुद्र में गिर गया. रूसी फाइटर जेट ने समुद्र में गिरने से पहले यूक्रेनी सैन्य ठिकानों पर चार Kh-31P सुपरसोनिक एंटी-रडार मिसाइलों से वार किया था.
दूसरी तरफ, रूसी टेलिग्राम चैनलों ने दावा किया है कि क्रीमिया के साकी इलाके में रूसी फाइटर जेट एसयू-30 तकनीकी खामियों की वजह से क्रैश हो गया. रूसी टेलिग्राम चैनल वोवोडा वेशचेट ने दावा किया है कि इस विमान से किसी भी तरह की मिसाइल नहीं टकराई है. इस सुपर सोनिक लड़ाकू विमान का मलबा क्रीमिया प्रायद्वीप के पानी से निकाला गया है. साथ ही कीव की सैन्य खुफिया एजेंसी ने अपने बयान में कहा, 'ब्लैक सी में एक ऑपरेशन के दौरान यूक्रेन के सैनिकों ने रूसी फाइटर जेट एसयू-30 को मार गिराया है.'
पुतिन को लगा भारी झटका
यूक्रेन ने बताया कि जिस विमान को उनकी सेना ने नष्ट कर दिया वह रूसी सशस्त्र बलों की 43वीं नौसेना विमानन रेजिमेंट का था. यह रेजिमेंट अस्थायी रूप से कब्जे वाले क्रीमिया के शाकी शहर के हवाई क्षेत्र में स्थित है. यूक्रेन ने कहा कि कब्जा करने वालों ने 11 सितंबर की सुबह 5 बजे के आसपास अपने विमान से संपर्क खो दिए थे. यह हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है. पुतिन कुर्स्क इलाके में पहले से ही भारी नुकसान झेल रहे हैं. एक बड़े इलाके पर यूक्रेन के सैनिकों ने कब्जा कर लिया है.
भारत के पास सुखोई एसयू-30 एमकेआई
सुखोई एसयू-30 विमान को रूस के सुखोई एविएशन कॉरपोरेशन ने विकसित किया है. इस विमान में दो इंजन लगे हैं और यह दो पायलट वाला सुपरसोनिक विमान है. यह विमान सभी मौसम में माकूल हमला करने में सक्षम है, साथ ही यह मल्टीरोल लड़ाकू विमान है. सुखोई एसयू-30 विमान को सुखोई एसयू-27 को विकसित करके बनाया गया है. भारतीय वायुसेना का सुखोई एसयू-30 एमकेआई फाइटर जेट इसी रूसी विमान का एक अपग्रेडेड वर्जन है.
यह भी पढ़ेंः Vladimir Putin PM Modi: पुतिन को आई पीएम मोदी की याद, डोभाल को कौन सा बड़ा संदेश देने को कहा, पूरी दुनिया में चर्चा