Ukraine Russia War: अमेरिका का रूस पर एक और प्रतिबंध, जो बाइडेन ने रूसी गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर रोक लगाई
Ukraine Russia War: जो बाइडेन ने कहा, "हम इतिहास में आर्थिक प्रतिबंधों के सबसे महत्वपूर्ण पैकेज को लागू कर रहे हैं, और यह रूस की अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचाएगा."
Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच अमेरिका लगातार रूस पर प्रतिबंधों की घोषणा कर रहा है. मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करते हुए रूस पर नए प्रतिबंध का ऐलान किया. इस बार उन्होंने रूसी गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर प्रतिंबध लगाने की घोषणा की. उन्होने दावा किया कि यह कदम रूसी अर्थव्यवसथा को गहरी चोट पहुंचाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "हम रूसी गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं." बाइडेन ने कहा, "हम इतिहास में आर्थिक प्रतिबंधों के सबसे महत्वपूर्ण पैकेज को लागू कर रहे हैं, और यह रूस की अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचाएगा." जो बाइडेन ने कहा, "हम इस प्रतिबंध के साथ आगे बढ़ रहे हैं, यह समझते हुए कि हमारे कई यूरोपीय सहयोगी और भागीदार हमारे साथ शामिल होने की स्थिति में नहीं हो सकते हैं."
Today, I’m announcing that the United States is targeting a main artery of Russia’s economy.
— President Biden (@POTUS) March 8, 2022
We are banning all imports of Russian oil and gas.
जेलेंस्की की अपील के बाद उठाया कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह कदम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की द्वारा अमेरिका और पश्चिमी देशों से आयात में कटौती करने की अपील के बाद उठाया है. बता दें वित्तीय क्षेत्रों पर गंभीर प्रतिबंध के बावजूद ऊर्जा निर्यात ने रूस में नकदी प्रवाह का एक स्थिर प्रवाह बनाए रखा है.
इस मामले में फिलहाल अमेरिका अकेले ही पहल कर रहा हालांकि अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ परामर्श जारी रखेगा, जो रूसी ऊर्जा आपूर्ति पर अधिक निर्भर हैं. बता दें रूस की प्राकृतिक गैस जीवाश्म ईंधन की यूरोप की खपत का एक तिहाई हिस्सा है. अमेरिका रूसी प्राकृतिक गैस का आयात नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: