Ukraine Rejects Claim about Social Media Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इस बात का दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन की सेना (Ukrain Army) ने रूसी कैदियों (Russian Prisoners) को मार (Killed) डाला है. इस वीडियो को लेकर अब यूक्रेन का आधिकारिक बयान आया है. यू्क्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि उनके सैनिकों ने रूसी कैदियों को नहीं मारा है. यूक्रेन ने ये भी कहा कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच करवाएगा. इस वीडियो को लेकर रूस ने दावा किया है कि यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के उन सैनिकों की हत्या कर दी है जो आत्मसमर्पण करने जा रहे थे. इसी दौरान रूसी सेना के किसी सैनिक ने गोली चला दी थी जिसके बाद यूक्रेनी बलों ने उन्हें मार डाला.


मानवाधिकारों के लिए यूक्रेनी संसद के आयुक्त ने रविवार को इस बात से इनकार किया कि कीव की सेना ने युद्ध के रूसी कैदियों को मार डाला था, यह तर्क देते हुए कि यूक्रेन के सैनिक आत्मसमर्पण करने वाले रूसियों के खिलाफ खुद का बचाव कर रहे थे. इस सप्ताह रूसी सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में यूक्रेनी सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद मारे गए रूसी सैनिकों के शवों को दिखाया गया है. 


रूसी सैनिकों ने युद्ध अपराध कियाः दिमित्रो लुबिनेट्स


यूक्रेनी लोकपाल दिमित्रो लुबिनेट्स ने तर्क देते हुए कहा, "एक वीडियो के "अंश" से पता चलता है कि रूसियों ने "आत्मसमर्पण करने का नाटक करते हुए ... यूक्रेनी सशस्त्र बलों पर गोलियां चलाकर एक युद्ध अपराध किया. इसका मतलब है कि सैनिकों को युद्ध के कैदी नहीं माना जा सकता." उन्होंने कहा, "जो लोग मारने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून के संरक्षण का उपयोग करना चाहते हैं, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए." 


यूएन के प्रवक्ता ने देखा वीडियो


रूसी सोशल मीडिया (Russian Socila Media) पर प्रसारित एक वीडियो (Viral Video) में सैनिकों (Army) को जाहिर तौर पर धोखे के तौर पर कई सैन्य कर्मियों के सामने आत्मसमर्पण करते हुए और पीले बाजूबंद पहने हुए दिखाया गया है. आत्मसमर्पण करने (Surrender) वाले सैनिक (Soldier) एक घर के मलबे से भरे पिछवाड़े में जमीन पर लेट जाते हैं. रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने "निहत्थे रूसी कैदियों की बेरहम शूटिंग" की निंदा की और मांग की कि "अंतर्राष्ट्रीय संगठन इस चौंकाने वाले अपराध की निंदा करें और पूरी तरह से जांच करें". संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को एएफपी को बताया कि उसे वीडियो के बारे में पता था और उन्हें देख रहा था.


यह भी पढ़ेंः Plane Crash in Tanzania: तंजानिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर झील में गिरा, 40 से ज्यादा यात्री थे सवार, देखें वीडियो