Ukraine Drone Attack: यूक्रेन ने ड्रोन हमला कर ब्लैक सी के करीब क्रीमिया में रूस के सबसे बड़े तेल टैंकरों में से एक को निशाना बनाया. तेल टैंकर तबाह होने से रूस तिलमिला उठा है और उसने बदला लेने की धमकी दी है. यूक्रेन की तरफ से रूस पर किया गया ये इस तरह का दूसरा हमला है. शुक्रवार को यूक्रेन ने रूस के एक प्रमुख बंदरगाह पर समुद्री ड्रोन के जरिए हमला किया था.
रूस ने बंदरगाह पर खड़े जहाज को निशाना बनाने को 'आतंकवादी हमला' करार दिया. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि इस तरह के हमलों का कोई औचित्य नहीं है. इन हमलों का जवाब जरूर दिया जाएगा और जिन लोगों ने इसे अंजाम दिया है, उन्हें सजा जरूर मिलेगी. हाल के दिनों में ब्लैक सी युद्ध के मैदान बना हुआ है.
खाद्यान आयात पर लगी रोक
दरअसल, तीन हफ्ते पहले मॉस्को एक आयात समझौते से बाहर निकाल गया. इस समझौते के तहत यूक्रेन को ब्लैक सी के रास्ते लाखों टन खाद्यान दुनिया को आयात करने की इजाजत मिली हुई थी. लेकिन रूस के बाहर निकलते ही इस पर रोक लग गई. ऊपर से रूस ने यूक्रेनी बंदरगाहों को निशाना बनाना शुरू किया है, जिसके जवाब में अब यूक्रेन भी ड्रोन हमले कर रहा है.
समुद्री ड्रोन से हो रहा हमला
वहीं, यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने कहा है कि उसने रूस के एक तेल के टैंकर को उड़ाया है. सर्विस ने बताया कि ये जहाज रूसी सेना तक ईंधन पहुंचा रहा था. हमले को अंजाम देने के लिए 450 किलोग्राम टीएनटी विस्फोट से भरे हुए समुद्री ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. इन दिनों समुद्र में रूस को नुकसान पहुंचाने के लिए समुद्री ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
रूस ने कहा- हमारे टैंकर पर हुआ हमला
हमले को लेकर रूस की फेडरल एजेंसी फॉर मरीन एंड रिवर ट्रांसपोर्ट की तरफ से भी जानकारी दी गई है. एजेंसी ने बताया कि सिग टैंकर के इंजन रूम में हमले की वजह से एक बड़ा गड्ढा हो गया है. ऐसा एक समुद्री ड्रोन के हमले की वजह से हुआ है. एजेंसी ने ये भी बताया कि इस हमले में जहाज पर सवार 11 क्रू मेंबर्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
यह भी पढ़ें: अफ्रीकी शांति प्रस्ताव पर पुतिन की दो टूक, कहा- 'हम यूक्रेन पर हमले बंद नहीं कर सकते जब तक...'