Ukraine Envoy in Delhi: यूक्रेन में पांचवे दिन भी भीषण तबाही का दौर जारी है. भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने एक बयान में कहा है कि यूक्रेन में बहुत से नागरिक हताहत हो रहे हैं. रूसी शांति-संघर्ष अभियान के परिणामस्वरूप पहले ही बम विस्फोटों, गोलाबारी आदि से 16 बच्चे मारे जा चुके हैं. युद्ध नहीं रुका तो शरणार्थियों की संख्या 70 लाख को पार कर सकती है. रूस के साथ बातचीत पर राजदूत ने कहा, आज हमारा प्रतिनिधिमंडल शांति वार्ता के लिए बेलारूस गया था लेकिन जब शांति वार्ता की उम्मीद थी तो बमबारी भी हो रही थी. 


राजदूत ने आगे कहा, कल रूस के हवाई जहाजों के लिए यूरोप के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया था. रूसी अर्थव्यवस्था हर दिन चरमरा रही है. रूस हताहत हो रहा है. लगभग 5300 रूसी सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है.


कीव अब भी यूक्रेन के नियंत्रण में है
यूक्रेन की सेना ने सोमवार को कहा कि कीव में स्थिति अब भी उसके नियंत्रण में है. यूक्रेनी सेना के ग्राउंड फोर्सेस ने फेसबुक पर पोस्ट किया, "यूक्रेनी सेना के पास अभी भी कीव का नियंत्रण है, क्योंकि रात में कीव के बाहरी इलाके में रूसी सैनिकों द्वारा बार-बार किए गए प्रयासों को पराजित किया गया है."


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूक्रेन के स्थानी एजेंसी का हवाला देते हुए बताया, "रूसी सेना किसी भी बड़े क्षेत्रीय शहरों को नियंत्रित करने में विफल रही और यूक्रेनी सेना ने कल रात सभी मोर्चो पर रूसियों को खदेड़ दिया." रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि रूसी सैनिकों ने खारकीव, कीव और चेर्निहाइव सहित कई शहरों पर हवाई हमले किए हैं, लेकिन यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली हमलों का सामना कर रही है. रविवार को रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव के अनुसार, रूसी सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन शुरू होने के बाद से 975 यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे की वस्तुओं को नष्ट कर दिया है.


ये भी पढ़ें-
रूस से जंग के बीच यूक्रेन का बड़ा दावा, दुश्मनों के 29 लड़ाकू विमान और 191 टैंक को किया बर्बाद


बेलारुस बॉर्डर पर वार्ता से पहले राष्ट्रपति जेलेंस्की की मांग, यूक्रेन से सैनिकों की वापसी की रूस करे एलान