Russia Ukraine War: यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- रूसी हमले में अब तक तीन बच्चों सहित 198 नागरिक मारे गए
Russia Ukraine War: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दक्षिणपूर्वी ज़ापोरिज्ज्या क्षेत्र के मेलिटोपोल (Melitopol) शहर पर कब्जा कर लिया है.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तीसरे दिन भी जारी है. इस बीच यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रूसी सेना के हमले में अब तक तीन बच्चों सहित 198 नागरिक मारे गए हैं. एएफपी न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है. इससे पहले अमेरिका (America), ब्रिटेन (Britain) समेत 28 देशों ने यूक्रेन को मेडिकल सप्लाई के साथ सैन्य सहायता (Medical and Military Aid ) देने पर सहमति जताई है. इसके साथ ही इन देशों ने यूक्रेन को हथियार भी मुहैया कराने की बात कही है.
जंग से यूक्रेन में तबाही
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दक्षिणपूर्वी ज़ापोरिज्ज्या क्षेत्र के मेलिटोपोल (Melitopol) शहर पर कब्जा कर लिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि मास्को द्वारा आक्रमण शुरू करने के बाद से कब्जा करने वाला पहला ये अहम जनसंख्या केंद्र है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूस ने यूक्रेन में सैन्य ठिकानों पर रात भर हमले करने के लिए हवाई और जहाज आधारित क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया. इसमें कहा गया है कि रूसी सैनिकों ने सैकड़ों सैन्य बुनियादी ढांचे के ठिकानों को निशाना बनाया है. कई विमानों और दर्जनों टैंकों और बख्तरबंद और तोपखाने के वाहनों को तबाह कर दिया है.
‘दुनिया को 'लंबे युद्ध' के लिए तैयार रहना होगा’
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एनुअल एग्रीकल्चर फेयर में कहा कि दुनिया को 'लंबे युद्ध' के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि यूक्रेन संकट के भविष्य में गंभीर परिणाम होंगे. दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एमैनुएल मैक्रों से बात की और बताया कि फ्रांस से जरूरी उपकरण और हथियार यूक्रेन भेजे जा रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति के एलान के बाद बीते गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था. तब से अब तक भीषण जंग चल रही है.
यह भी पढ़ेंः
रोमानिया के बुखारेस्ट में लैंड हुई Air India की स्पेशल फ्लाइट, फंसे भारतीयों को निकालने का काम शुरू