रूस और यू्क्रेन के बीच पिछले काफी महीनों से बना हुआ तनाव का माहौल युद्ध में तब्दील हो गया है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक यूक्रेन का सैन्य विमान कीव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि इस सैन्य विमान में 14 लोग सवार थे. 


वहीं दूसरी ओर खबर है कि होस्टोमेल हवाईअड्डे पर रूस के तीन लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को मार गिराया गया है. यूक्रेन की सेना के अनुसार, यूक्रेन की वायु रक्षा इकाइयों ने कीव के बाहर होस्टोमेल हवाई अड्डे पर हमला करते हुए तीन Kamov KA-52 को मार गिराया.


यूक्रेन की राजधानी समेत कई शहरों में रूस की ओर से बम गिराए गए हैं. न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, यूक्रेन की सेना का कहना है कि रूस ने यूक्रेन पर 30 से अधिक हमलों के साथ नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया, जिसमें कलिब्र क्रूज मिसाइल भी शामिल है. AFP ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि यूक्रेन के ओडेशा के पास 18 लोगों की भी मौत हुई है. 


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि हम यूक्रेन के साथ है. रूस की कार्रवाई बर्बरतापूर्ण है. ये सिर्फ यूक्रेन पर नहीं, लोकतंत्र पर हमला है. हम यूक्रेन की संप्रभुता की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में हम वो करेंगे जो करना चाहिए. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाले और वापस जाए.


यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: मिसाइल हमले और बम धमाकों के बीच यूक्रेन में 18 हजार भारतीय फंसे, दूतावास ने जारी की ये एडवाइजरी


यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन बोले- हम यूक्रेन के साथ, रूस की कार्रवाई बर्बरतापूर्ण, बताया लोकतंत्र पर हमला