Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बीच यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया कि रूस ने उनके न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला कर दिया है. इसके बाद अब बताया गया है कि इस हमले को रोकने की कोशिश में यूक्रेन के 3 सैनिकों की भी मौत हो गई. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी बमबारी के चलते न्यूक्लियर प्लांट में आग लग गई और ब्लास्ट भी हुए. 


IAEA चीफ की दोनों देशों से अपील
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने इस मसले को लेकर यूक्रेन और रूस के साथ बातचीत करने की पेशकश की है. उनका कहना है कि किसी भी हाल में यूक्रेन की न्यूक्लियर साइट्स की सुरक्षा की जानी चाहिए. नहीं तो बड़ी तबाही देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि, यूक्रेन में न्यूक्लियर प्लांट की सुरक्षा से समझौता किया गया है, ये कार्रवाई करने का वक्त है. यू्क्रेन ने इसे लेकर हमें जानकारी दी है. जिसके बाद मैंने दोनों देशों को जल्द से जल्द उपलब्ध होने की बात कही है. राफेल मारियानो ने कहा कि, इस वक्त मेरी मौजूदगी वहां जरूरी है. 


यूक्रेन ने याद दिलाया चेर्नोबिल
बता दें कि यूक्रेन ने न्यूक्लियर प्लांट पर हुए इस हमले को लेकर चिंता जताई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बाइडेन से भी इस मसले पर बातचीत की. जेलेंस्की ने कहा कि, रूस ज़ापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर बमबारी कर चेर्नोबिल आपदा को दोहराना चाहता है. इसके अलावा यूक्रेन के विदेश मंत्री ने भी इसे एक बड़ा खतरा बताया और कहा कि, अगर इसे जल्द काबू में नहीं किया गया तो यूक्रेन में चेर्नोबिल से 10 गुना बड़ा धमाका हो सकता है, जिससे पूरा देश खत्म हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें - 


Ukraine Russia War: यूक्रेन के सीमाई देश रोमानिया में क्या हैं जमीनी हालात? ये देश कर रहा शरणार्थियों का स्वागत


Russia Ukraine War: यूक्रेन से निकलने के लिए भारतीय छात्र ने रखी ये शर्त, फिर ऐसे पहुंचा भारत