Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध में हर दिन मर रहे हैं 100 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक, जेलेंस्की ने कहा- पुतिन जीत नहीं सकते
Zelensky Claim: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा- रूस के राष्ट्रपति पुतिन जीत नहीं सकते. युद्ध शुरू करना एक कमजोरी है जो पुतिन पहले ही दिखा चुके हैं.
Volodomir Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodimir Zelensky) ने दावा किया है कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) में हर दिन कम से कम 60 से 100 यूक्रेनी सैनिक (Ukraine Soldiers) अपनी जान गंवा रहे हैं जबकि 500 सैनिक घायल हो रहे हैं. उन्होंने ये दावा अमेरिका (America) के न्यूजमैक्स (Newsmax) को बुधवार को दिए एक इंटरव्यू (Interview) में किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में स्थिति बहुत ही कठिन है.
उन्होंने दावा किया है कि ये सबसे कठिन स्थिति है जिसमें हम 60 से 100 सैनिक हर रोज खो रहे हैं और लगभग 500 सैनिक इस कार्रवाई में घायल हो रहे हैं. सबसे कठिन स्थिति यूक्रेन के दोनेत्स्क और लुहान्स्की में है.
रक्षात्मक परिधि धारण कर रहा यूक्रेन
जेलेंस्की ने कहा कि पूर्व में यूक्रेन रक्षात्मक परिधि धारण कर रहा है. युद्ध मैदान से जो संकेत आ रहे हैं उससे पता चल रहा है कि रूस का भी काफी नुकसान हो रहा है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन जीत नहीं सकते. दुनिया को रूस द्वारा किए जा रहे अत्याचारों का बचाव बंद कर देना चाहिए. युद्ध शुरू करना एक कमजोरी है जो पुतिन पहले ही दिखा चुके हैं.
दुनिया अभी भी पुतिन का साथ दे रही
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Volodimir Zelensky) ने कहा है कि दुनिया अभी भी पुतिन (Russian President Bladimir Putin) का साथ दे रही है. प्रतिबंध (Restriction) उन पर पूरी तरह से लागू नहीं किए गए हैं. किसी देश के नेता को मारना एक कमजोरी (Weakness) की निशानी है. अगर आप बात नहीं कर सकते हैं तो ये एक कमजोरी है, युद्ध (War) शुरू करना एक कमजोरी है और वो पहले ही दिखा चुके हैं कि वो कमजोर (Weak Politician) हैं.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: यूक्रेन ने माना- इस रणनीतिक रूप से अहम शहर के 70 फीसदी हिस्से पर रूस का कब्जा