Ukraine: पुतिन के करीबी की बेटी की हत्या के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जारी किया अलर्ट, हमले तेज कर सकता है रूस
Ukraine President Warning: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया दुगिन की हत्या के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश की जनता को एक चेतावनी जारी की है.
Ukraine Attack On Russia: यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति (President) वोलोदिमीर जेलेंस्की (volodymyr Zelensiy) ने अपनी जनता को अगले कुछ हफ्तों के लिए सतर्क रहने के लिए कहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जेलेंस्की ने ये चेतावनी क्रीमिया में हुए ताजा विस्फोट (Blast) और परमाणु ऊर्जा सयंत्र के पास मिसाइल हमले में 12 लोगों के घायल होने के बाद दी है. इस हमले में रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के करीबी कहे जाने वाले अलेक्जेंडर दुगिन (Alexander Dugin) की बेटी दारिया दुगिन (Darya Dugin) की मौत हो गई है.
आपको बता दें कि यूक्रेन में राष्ट्रपति प्रशासन के प्रमुख एंड्री ने कहा था कि हमारा काम ये सुनिश्चित करना है कि न केवल रूस की वर्तमान पीढ़ी बल्कि उनके बच्चे और पोते भी इस चीज का भुगतान करेंगे. एंड्री के इस बयान के 8 घंटे बाद ही एलेंक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया दुगिन की हत्या कर दी गई. दुगिन को आमतौर पर राष्ट्रपति पुतिन का दिमाग कहा जाता है.
दुगिन के बेटी के मौत के पीछे यूक्रेन का हाथ?
अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया की हत्या के पीछे यूक्रेन का नाम आ रहा है. पूर्वी यूक्रेन में क्रेमलिन समर्थक डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने यूक्रेन के आतंकवादियों पर दुगिन की बेटी को बम से उड़ाने का आरोप लगाया है. अलेक्जेंडर दुगिन को यूक्रेन से युद्ध का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है.
आग के गोले में बदल गई कार
जानकारी के मुताबिक दारिया दुगिन (Darya Dugin) एक कार्यक्रम से वापस जा रही थीं. तभी मॉस्को (Moscow) के बाहरी इलाके में उनकी कार में अचानक से विस्फोट (Blast) हो गया. कहा ये भी जा रहा है कि दारिया के साथ उनके पिता अलेक्जेंडर (Alexander Dugin) भी आने वाले थे लेकिन कुछ वजह से वो उनके साथ नहीं आए. घटना के वक्त मौजूद लोगों ने ये दावा किया है कि ये विस्फोट बीच सड़क पर हुआ, जिसके बाद कार आग के गोले में तब्दील हो गई.
ये भी पढ़ें: Russia: पुतिन के राइट हैंड की बेटी की हत्या मामले में सामने आ रहा यूक्रेन का नाम, जानें क्या है कनेक्शन
ये भी पढ़ें: Explained: कौन हैं अलेक्जेंडर दुगिन? जिनकी हत्या का बनाया गया था प्लान, क्यों कहा जाता है पुतिन का ब्रेन