Ukraine से भाग रही रूसी सेना, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का दावा- 6 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र लिया वापस
यूक्रेन लगातार रूस द्वारा कब्जा किए गए अपने क्षेत्रों को वापस हासिल कर रहा है. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि इस महीने यूक्रेन ने रूस से 6 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर फिर से कब्जा कर लिया है.
Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन (Ukraine) की सेना ने इस महीने जवाबी कार्रवाई में रूस से 6,000 वर्ग किलोमीटर (2,320 वर्ग मील) क्षेत्र पर फिर से कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा, "सितंबर की शुरुआत के बाद से, हमारे सैनिकों ने पूर्व और दक्षिण में 6,000 वर्ग किलोमीटर यूक्रेनी क्षेत्र को पहले ही मुक्त करा लिया था. अब हम आगे बढ़ रहे हैं."
उत्तर पूर्व में खार्किव क्षेत्र पर भी यूक्रेन ने किया कब्जा
यूक्रेन ने उत्तर पूर्व में खार्किव क्षेत्र में अपने जवाबी हमले में व्यापक सफलताओं का दावा किया है, जिसमें इज़ियम, कुपियांस्क और बालाक्लिया शहरों सहित दर्जनों क्षेत्रों को वापस ले लिया गया है. वहीं रूस ने भी स्वीकार किया है कि उसकी सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के दक्षिण-पूर्व इलाके से पीछे हट चुकी है. ऐसे में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस इलाके पर यूक्रेनी सेना का कब्जा हो गया है. इससे खारकीव पर दुश्मनों के हमले का खतरा भी काफी कम हो गया है.मिल रही ह
यूक्रेन ने दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में भी बड़ी सफलता का किया दावा
यूक्रेन ने दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में भी बड़ी सफलता का दावा किया है. यूक्रेनी सेना ने सोमवार को पहले कहा था कि उसने 500 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया था. वहीं अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर थिंक टैंक ने कहा कि "यूक्रेन ने जंग को अपने पक्ष में कर लिया है, लेकिन मौजूदा जवाबी हमले से युद्ध समाप्त नहीं होगा." फिलहाल यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई से रूस बौखला गया है और अब रूसी सेना यूक्रेन के कई क्षेत्रों से भाग रही है.
ये भी पढ़ें
Lottery News: सैर-सपाटे पर निकले परिवार की चमकी किस्मत, लगी 2 करोड़ रुपये की लॉटरी
PnB Rock Murder: अमेरिकी रैपर की हत्या, गर्लफ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाते समय मारी गई गोली