Ukraine Russia War: 'मुझे और मेरे परिवार को पकड़ने के लिए बहुत करीब आ गई हैं रूस की सेनाएं,' जंग के बीच बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की
Russia-Ukraine War: रूस से युद्ध की शुरुआत के दिनों को याद करते हुए उन्होंने टाइम मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले का ऐलान किया था.
Ukraine Russia Clash: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को पकड़ने के लिए रूस की सेनाएं काफी नजदीक आ चुकी हैं. रूस से युद्ध की शुरुआत के दिनों को याद करते हुए उन्होंने टाइम मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले का ऐलान किया था.
इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी ओलेना जेलेंस्का अपनी 17 साल की बेटी और 9 साल के बेटे को यह कहते हुए जगा रहे थे कि बमबारी शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा, वह बहुत तेज था. हर जगह धमाके हो रहे थे.
जल्द ही यह साफ हो गया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की निशाने पर हैं और राष्ट्रपति आवास सुरक्षित नहीं रह गया है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें बताया गया कि रूस की स्ट्राइक टीम कीव में पैराशूट के जरिए आ गई हैं और वह उन्हें और उनके परिवार को मारना चाहते हैं.
जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमाकी ने कहा, उस रात से पहले ऐसा हमने सिर्फ फिल्मों में देखा था. यरमाकी ने यह भी बताया कि कैसे राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड्स ने परिसर की सुरक्षा की. उन्होंने बताया कि आगे की एंट्रेंस पर जो दरवाजा था, उसे पुलिस बैरिकेड्स और प्लाईवुड बोर्ड्स से बंद कर दिया गया, जिससे यह किलेबंदी से अधिक कबाड़खाने के ढेर जैसा नजर आने लगा.
रूस के हमले की पहली रात को लाइट्स को बंद कर दिया गया और परिसर के अंदर मौजूद गार्ड्स जेलेंस्की और उनके परिवार के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट और राइफल ले आए.
यूक्रेन की सैन्य खुफिया सेवा के एक अनुभवी ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि वह दृश्य पागल कर देने जैसा था. रूसी सैनिकों ने परिसर में दो बार हमला करने का प्रयास किया, जबकि ज़ेलेंस्की की पत्नी और बच्चे अभी भी वहां थे. रूस के हमले के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की दुनियाभर में तारीफ हो रही हैं. जेलेंस्की ने देश छोड़कर अमेरिका जाने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह यूक्रेन में रहकर जंग लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:
Patiala Violence: शिवसेना नेता की बर्खास्तगी के बाद गिरफ्तारी, पटियाला में कर्फ्यू | 10 बड़ी बातें