यूक्रेन की राजधानी कीव के पास रूसी हमले तेज हो गए हैं. रूस ने कीव को हर तरफ से घेर लिया है कीव में अब कुछ भी होने की पूरी संभावना है. रविवार को रूस ने नाटो सदस्य पोलैंड से सटे यूक्रेन की पश्चिम सीमा पर एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर मिसाइल दागी, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि अब कुछ ही समय की बात है, रूस जल्द ही नाटो सदस्यों के क्षेत्र पर हमला करेगा.


ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा, "मैं दोहराता हूं कि यदि आप हमारे आसमान को बंद (नो फ्लाई जोन) नहीं करते हैं, तो यह केवल कुछ समय कि बात है जब रूसी मिसाइलें आपके क्षेत्र में, नाटो क्षेत्र पर, नाटो नागरिकों के घरों पर गिरेंगी."


रूस ने पश्चिम सीमा पर दागी 30 से ज्यादा मिसाइल
नाटो के सदस्य पोलैंड से लगे सीमा मार्ग से 25 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित इस विशाल सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र पर 30 से ज्यादा मिसाइल दागी गयीं. इसका उपयोग यूक्रेन के सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाता रहा है. पोलैंड यूक्रेन के लिए पश्चिमी सैन्य सहायता का पारगमन मार्ग है. यह हमला विदेशी हथियारों की खेप को निशाना बनाने की रूस की धमकी के बाद किया गया.


संयुक्त राष्ट्र के अनुसार रूस के दो हफ्ते से भी अधिक समय के हमले में कम से कम 596 आम नागरिक मारे गए हैं. वैसे इस वैश्विक निकाय के अनुसार सही आंकड़ा और ज्यादा हो सकता है. ल्वीव के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि रविवार को दागी गयीं ज्यादातर मिसाइल 'मार गिरा दी गयी हैं क्योंकि वायु रक्षा प्रणाली ने काम किया.' उन्होंने कहा कि इस हमले में 35 लोग मारे गए और 134 घायल हुए.


क्या बिगड़े हालत में बातचीत से निकलेगा नतीजा?
ऐसे में अब सोमवार को यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत होनी है. पहले भी दोनों देशों के बीच बातचीत हो चुकी हैं लेकिन युद्ध रोकने को लेकर कुछ ठोस नहीं निकला. अब रूस-यूक्रेन वार्ता सोमवार को 10:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) वीडियो लिंक के माध्यम से शुरू होगी. स्पुतनिक ने यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के हवाले से यह रिपोर्ट किया है.


कीव के बाद रूस ने अगर सबसे ज्यादा यूक्रेन के किसी शहर को बर्बाद किया है वो है राजधानी कीव से सटा इरर्पिन शहर. इर्पिन में टूटे पूल और रास्ते इर्पिन की बर्बादी की गवाही दे रहे हैं. अब तो हालात ऐसे हो चुके हैं कि 10 लाख की आबादी वाले इस शहर में सिर्फ 10 हजार लोग ही बचे हैं रूस के लगातार हमलों से डरकर इर्पिन में रहने वाले लोग इर्पिन छोड़कर भाग रहे है.


ये भी पढ़ें-
Russia-Ukraine War: युद्ध के बीच अमेरिकी पत्रकार की हत्या, यूक्रेन का आरोप- रूसी सैनिकों की गोलीबारी में हुई मौत


चीन में फिर कोविड-19 का खतरा, 66 मामले सामने आने के बाद 1 करोड़ 75 लाख की आबादी वाले शहर में लगा लॉकडाउन