(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘युद्ध के अंत की शुरुआत है’, खेरसॉन से रूसी सेना की वापसी के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया शहर का दौरा
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच एक अच्छी खबर ये आई है कि यूक्रेन का खेरकॉन शहर रूस के कब्जे से मुक्त हो गया है. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शहर का दौरा भी किया है.
Russia Withdrawal From Kherson: यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने हाल में मुक्त कराए गए शहर खेरसॉन (Kherson) का दौरा किया है. स्थानीय मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है. खेरसॉन का दौरा करने के बाद जेलेंस्की ने कहा कि शहर से रूस की सेना की वापसी युद्ध के अंत की शुरूआत है. उन्होंने खेरसॉन का दौरा भी किया है.
उल्लेखनीय है कि जेलेंस्की ने रविवार को फेसबुक पर कहा था कि वह राजधानी कीव स्थित अपने कार्यालय में हैं. हालांकि, सोमवार को मध्य खेरसॉन चौराहे पर सैनिकों के साथ उन्होंने एक तस्वीर खिंचवाई है. इसके अलावा, खेरसॉन शहर को वापस पान के बाद वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा था कि यहां जांचकर्ताओं ने 400 से अधिक रूसी वॉर क्राइम का खुलासा किया है. खेरसॉन क्षेत्र के क्षेत्रों में सैनिकों और नागरिकों दोनों के शवों को रूसी कब्जे से मुक्त पाया है.
Ukraine President Zelenskyy says Russian withdrawal from Kherson is 'beginning of the end of the war' as he visits city, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2022
रूस पर लगा है युद्ध अपराध का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युद्ध की शुरुआत के बाद से बुचा, इज़ियम और मारियुपोल सहित क्षेत्रों में सामूहिक कब्रें पाई गई हैं. यूक्रेन ने अत्याचारों के पीछे रूसी सैनिकों का हाथ होने का आरोप लगाया है. संयुक्त राष्ट्र के एक आयोग ने पिछले महीने कहा था कि यूक्रेन में युद्ध अपराध किए गए थे और आक्रमण की शुरुआत में बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए रूसी सेना जिम्मेदार थी.
रूस ने इस साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर सैन्य अभियान शुरू किया था और सबसे पहले खेरसॉन को ही कब्जे में लिया था. सितंबर महीने में क्रेमलिन में एक समारोह में, तीन अन्य क्षेत्रों के साथ, इस क्षेत्र को भी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के हिस्से के रूप में घोषित किया था. हालांकि, यूक्रेन के सैनिकों ने इस क्षेत्र में रूसी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया और शहर पर वापस अपना नियंत्रण कर लिया.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: 'बकरियों की तरह भाग गए रूसी', खेरसॉन से रूस के पीछे हटने पर यूक्रेनी नागरिकों ने मनाया जश्न