Volodymyr Zelensky US Visit: रूस के साथ युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) अमेरिका पहुंचे हैं. जेलेंस्की ने इस दौरान अमेरिकी संसद (US Congress) की एक संयुक्त बैठक को संबोधित किया. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की अंग्रेजी भाषा में दी गई स्पीच को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिला है. सोशिल मीडिया यूजर्स ने जेलेंस्की की स्पीच पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं. इनमें से ज्यादातर ने अंग्रेजी भाषा पर जेलेंस्की की पकड़ को लेकर तारीफ की.
पॉडकास्ट होस्ट गेरी कैलहन ने राष्ट्रपति बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर लिखा, "मैं उसे यह दूंगा: वह हमारे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और स्पीकर से बेहतर अंग्रेजी बोलता है." अमेरिका में जेलेंस्की के दौरे पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. गौरतलब है कि रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन को काफी नुसकान उठाना पड़ रहा है.
जेलेंस्की की स्पीच को मिले कैसे रिएक्शन?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने वाशिंगटन में अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा, ''दुनियाभर की बाधाओं, चुनौतियों और निराशा के इस घने कोहरे के बावजूद यूक्रेन अभी जिंदा है और दुश्मनों को पूरी ताकत से ठोकर मार रहा है.'' अमेरिकी संसद में जेलेंस्की की यह स्पीच तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कैलहन ने कमेंट करते हुए कहा कि जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति से बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं. कैलहन ने आगे कहा, "जेलेंस्की सीनेट को भेजे गए नारों से बेहतर कपड़े पहनते हैं."
स्टूडेंट्स फॉर लाइफ के एक रीजन कोऑर्डिनेटर काइल पोएन केलाहन ने कमेंट किया, "गैर-अमेरिकी नागरिक ने अंग्रेजी बोलने वाले 80 वर्षीय राष्ट्रपति को पीछे छोड़ दिया है." पोएन ने कहा, "एक बात निश्चित है जेलेंस्की अपनी प्राथमिक भाषा से दूर अंग्रेजी के साथ बाइडेन की तुलना में एक बेहतर वक्ता हैं."
सीबीएस न्यूज कोलोराडो के रिपोर्टर डिलन थॉमस ने यूक्रेनी नेता के भाषण को अविश्वसनीय करार दिया. उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने विदेशी भाषा में बोलने वालों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.
यूजर्स ने पुतिन पर कसा तंज
अमेरिकी संसद में जेलेंस्की के भाषण को लेकर यूजर्स ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर भी निशाना साधा. ट्विटर यूजर थॉमस ने ट्वीट किया, "वोलोदिमिर जेलेंस्की को किसी दूसरे देश में विदेशी भाषा में एक लाइव प्राइम टाइम पर बोलते हुए देखना अविश्वसनीय है. मैं उन अमेरिकियों को जानता हूं जिन्हें हर दिन टीवी पर अंग्रेजी बोलने के लिए पैसे मिलते हैं और वो अभी भी मुश्किल में हैं."
सीएनएन के वैश्विक मामलों के विश्लेषक बियाना गोलोद्रिगा ने कहा कि जेलेंस्की का भाषण, "अंग्रेजी में उत्कृष्ट था. संभवत: इससे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन चिढ़ गए होंगे, जो शायद ही कभी सार्वजनिक रूप से अंग्रेजी बोलते हुए सुने जाते हैं.''
इसे भी पढ़ेंः-
बीजेपी का प्लान '144' : जानिए आपके राज्य की किन सीटों को जीतने के लिए लगाई गई है पीएम मोदी की ड्यूटी