Ukraine Russia Attack: यूक्रेन में आज लगातार नौवें दिन रूसी सेना का हमला जारी है. इन हमलों की वजह से हजारों भारतीय समेत कई देशों के नागरिक कई शहरों में फंसे हैं. इस बीच रूस ने कहा है कि उसने भारतीयों और अन्य देशों के नागरिकों को खारकीव और सुमी से निकालने के लिए 130 बसों का इंतजाम किया है. रूसी राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख कर्नल-जनरल मिखाइल मिजिन्त्सेव ने कहा कि बसें नेखोतेयेवका और सुदझा चेकप्वाइंट पर तैयार है.


रूस में पुतिन की पार्टी के विधायक अभय सिंह ने भी एबीपी न्यूज़ से कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय को निकालने के लिए रूस लगातार कोशिश कर रहा है. अभय सिंह खुद यूक्रेन के बॉर्डर पर पहुंचे हुए हैं.


विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन में भारत की तरफ से पहली बार एडवाइजरी जारी होने के बाद से यूक्रेन से करीब 18,000 भारतीय निकल गए हैं. हालांकि युद्ध से बुरी तरह प्रभावित यूक्रेन में अभी भी सैकड़ों भारतीय फंसे हैं.


सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द यूक्रेन से सभी भारतीयों कि निकासी हो. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से 24 फरवरी को युद्ध शुरू होने के बाद से दो बार बात कर चुके हैं. पीएम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बात की है. उन्होंने इसी सिलसिले में आज नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक की.


बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे.


Ukraine Russia Attack: रूस का 9वें दिन भी हमला जारी, रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच पीएम मोदी की यूक्रेन संकट पर 5वीं बैठक