भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रहने वाले अपने नागरिकों को किया सतर्क, एडवाइजरी जारी कर सुरक्षित और शांति से रहने की दी सलाह
यूक्रेन में हमले के बीच भारतीय दूतावास की ओर से एडवाइजरी (Indian Embassy Advisory) जारी कर कहा गया है कि जो लोग जहां भी है सुरक्षित तरीके से रहें और फिलहाल किसी भी यात्रा से बचें.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ने के बाद पूरी दुनिया में हलचल और तनाव का माहौल है. इस बीच भारत भी यूक्रेन (Ukraine) में रह रहे अपने नागरिकों के लिए चिंतित है. भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने यूक्रेन में रह रहे छात्रों और नागरिकों को आगाह किया है. भारतीय दूतावास की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश (Indian Embassy Advisory) भी जारी किए गए हैं और कहा गया है कि जो लोग जहां भी है सुरक्षित तरीके से रहें और फिलहाल किसी भी यात्रा से बचें. कीव ( Kyiv) पर रूस के टारगेट के बीच भारतीय दूतावास ने चेतावनी दी है कि कीव की यात्रा करने वाले नागरिकों, जिनमें कीव के पश्चिमी इलाकों से यात्रा करने वाले लोग भी शामिल हैं, को अस्थायी तौर पर अपने-अपने शहरों में लौटने की सलाह दी जाती है.
भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को किया सतर्क
भारतीय दूतावास ने कहा, "यूक्रेन में वर्तमान स्थिति बेहद ही अनिश्चित है. कृपया शांत रहें और आप जहां भी हों, सुरक्षित रहें. आप अपने घर में हो या फिर हॉस्टल या फिर किसी और जगह में आप सुरक्षित और शांति से रहें''. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस की थल सेना भी यूक्रेन में दाखिल हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अब रूस और आक्रमक तरीके से हमला कर सकता है. ऐसे में वहां रह रहे भारतीयों के लिए भी खतरा हो सकता है.
IMPORTANT ADVISORY TO ALL INDIAN NATIONALS IN UKRAINE AS ON 24 FEBRUARY 2022.@MEAINDIA @PIB @DDNEWS pic.twitter.com/e1i1lMuZ1J
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 24, 2022
यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की ओर से यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के आदेश दिए जाने के बाद से हमले शुरू हो गए हैं. दोनों ओर से हमले किए जा रहे हैं. हालांकि रूस के सामने यूक्रेन की सेना और हथियार काफी कमजोर साबित हो सकते हैं. रूस के हमले से यूक्रेन में मौत की खबरें आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक रूस के हमले की वजह से 7 लोगों की जान गई है, जबकि 9 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. मिसाइल से हमले के बाद टैंक से भी हमले किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
रूस के सामने कितनी देर तक टिक सकता है यूक्रेन, कौन कितना ताकतवर?