रूसी विदेश मंत्री की चेतावनी- परमाणु हथियारों से लड़ा जाएगा तीसरा विश्व युद्ध और काफी 'विनाशकारी' होगा
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की यह चेतावनी यूक्रेन के खिलाफ चल रहे बड़े सैन्य अभियान को लेकर पश्चिम के साथ बढ़ते तनाव के बीच आई है.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने चेतावनी दी है कि तीसरा विश्व युद्ध परमाणु हथियारों से लड़ा जाएगा और यह काफी 'विनाशकारी' होगा. नाटो को यूक्रेन में शामिल नहीं होने को लेकर दी गई एक अप्रत्यक्ष चेतावनी में लावरोव ने कहा कि भविष्य में अगर कोई भी विश्व युद्ध होता है तो वह परमाणु हथियारों से लड़ा जाएगा. उनका यह बयान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा चेतावनी दिए जाने के कुछ ही दिनों बाद आया है, जिसमें पुतिन ने चेताया था कि यूक्रेन में सेना भेजने वाले किसी भी देश को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
विदेश मंत्री ने दावा किया कि मॉस्को यूक्रेन में शांति प्राप्त करने के उद्देश्य से वार्ता के दूसरे दौर में प्रवेश करने के लिए तैयार है. उन्होंने बातचीत के बीच में बाधा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया.
‘किसी भी कीमत पर यूक्रेन को परमाणु हथियार प्राप्त करने की अनुमति नहीं’
लावरोव ने कहा कि मॉस्को कीव के साथ दूसरे दौर के बातचीत की तैयारी कर रहा है, लेकिन यूक्रेनी पक्ष अमेरिका के इशारों पर अपने पैर पीछे खींच रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि रूस किसी भी कीमत पर यूक्रेन को परमाणु शक्ति संपन्न होने की मंजूरी नहीं देगा.
वार्ता के करीबी एक रूसी सूत्र ने कहा कि दूसरे दौर की वार्ता बेलारूसी-पोलिश सीमा के करीब होनी है. लावरोव ने बुधवार की सुबह यह कहकर यूक्रेन पर आक्रमण को सही ठहराने की कोशिश की कि रूस की सेना यूक्रेन को परमाणु हथियार प्राप्त करने की अनुमति नहीं देगी.
ये भी पढ़ें-
Ukraine Russia War: तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो कौन किसके साथ खड़ा होगा? भारत का क्या होगा स्टैंड
Watch: पोलैंड-यूक्रेन सीमा पर वीके सिंह ने भारतीयों को बांटा खाना, बोले- जल्द लेकर आएंगे भारत