Ukraine Crisis: क्या टल सकता है संकट? रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिया बड़ा बयान
Ukraine Crisis: मॉस्को में जर्मन चांसलर (German Chancellor) ओलाफ स्कोल्ज़ (Olaf Scholz) के साथ बातचीत के बाद पुतिन ने यह बयान दिया. स्कोल्ज़ एक दिन पहले यूक्रेन यात्रा पर गए थे.
![Ukraine Crisis: क्या टल सकता है संकट? रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिया बड़ा बयान Ukraine Russia Ukraine crisis Vladimir Putin US NATO Ukraine Crisis: क्या टल सकता है संकट? रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/0c4508580dd49e9f3d22bbaea7b87893_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ब्रसेल्स: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने मंगलवार को कहा कि वह यूक्रेन (Ukraine) पर तनाव कम करने के लिए सुरक्षा मुद्दों पर पश्चिम के साथ काम करना जारी रखने के लिए तैयार हैं. मॉस्को में जर्मन चांसलर (German Chancellor) ओलाफ स्कोल्ज़ (Olaf Scholz) के साथ बातचीत के बाद पुतिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम आगे साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं. हम वार्ता के रास्ते पर जाने के लिए तैयार हैं."
पुतिन ने कहा कि "बेशक" रूस युद्ध नहीं चाहता है. लेकिन यह "आंखें नहीं मोड़ सकता" कि कैसे वाशिंगटन और नाटो सुरक्षा की अविभाज्यता के सिद्धांत की "स्वतंत्र रूप से व्याख्या" करते हैं – कि किसी भी देश को दूसरों की कीमत पर अपनी सुरक्षा को मजबूत नहीं करना चाहिए. स्कोल्ज़ एक दिन पहले यूक्रेन यात्रा पर गए थे.
रूस ने हटाए अपने कुछ सैनिक
इससे पहले मंगलवार को, क्रेमलिन ने यूक्रेन की सीमाओं से कुछ बलों की वापसी की पुष्टि की, लेकिन कहा कि इस कदम की योजना बनाई गई थी और जोर देकर कहा कि रूस देश भर में सैनिकों को स्थानांतरित करना जारी रखेगा जैसा उसे सही लगेगा. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव (Dmitry Peskov) ने कहा, "हमने हमेशा कहा है कि सैन्य अभ्यास समाप्त होने के बाद... सैनिक अपने स्थायी ठिकानों पर लौट आएंगे. इसमें कुछ भी नया नहीं है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है."
बता दें मास्को द्वारा यूक्रेन की सीमा पर 1 लाख से अधिक सेना तैनात कर देने के बाद युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि रूस शुरू से ही कह रहा था कि उसका इरादा हमला करने का नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Russia-Ukraine Conflict: अमेरिका ने फिर दी रूस को चेतावनी- अगर यूक्रेन पर हमला किया तो...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)