UN Chief on Russia: यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर दुनियाभर के देशों की नजर है. रूस के खिलाफ कई देश अलग-अलग मंचों पर आवाज उठा चुके हैं. अब संयुक्त राष्ट्र महासभा का विशेष सत्र जारी किया गया है, जिसकी बैठक जारी है. इस बैठक को शुरू करने से पहले संयुक्त राष्ट्र से जुड़े तमाम देशों के प्रतिनिधियों ने एक मिनट का मौन रखकर उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने रूस के हमले में अपनी जान गंवाई है. 


रूस से सीजफायर की अपील


संयुक्त राष्ट्र की इस आम सभा में अमेरिका और यूक्रेन की तरफ से रूस की निंदा का प्रस्ताव रखा गया है. यूएन सेक्रेट्री जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने इस बैठक की शुरुआत में रूस पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि, हिंसा को बढ़ाने का नतीजा आम नागरिकों की मौत है. अब बहुत हो गया है. सैनिकों को वापस अपने बैरेक में आना होगा. आम नागरिकों की रक्षा की जानी चाहिए. हम सभी पक्षों से तुरंत सीजफायर की अपील करते हैं. बातचीत की शुरुआत होनी चाहिए और डिप्लोमेसी से ही ये मामला हल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि, मानवीय सहायता काफी जरूरी है. शांति से ही समाधान मुमकिन है. मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि संयुक्त राष्ट्र मदद करना जारी रखेगा. उन्हें अकेला नहीं छोड़ा जाएगा. उन्हें लगातार मानवीय सहायता प्रदान करेगा. 


बता दें कि इस बैठक में रूस को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है. क्योंकि रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है, ऐसे में यूक्रेन समेत सभा देशों की नजर यूएन महासभा की इस बैठक पर टिकी हुई हैं. हालांकि रूस और यूक्रेन के बीच पहली बैठक आयोजित हुई है. जिसमें दोनों देशों के डेलीगेशन ने हिस्सा लिया. इस बैठक में भी यूक्रेन की तरफ से कहा गया कि रूस के सैनिकों को शहरों से लौट जाना चाहिए. 


ये भी पढ़ें - 


Russia Ukraine War: अमेरिका ने बेलारूस में बंद किया दूतावास, अपने राजयनिकों को रूस छोड़ने के दिए निर्देश


Russia Ukraine War: यूरोपियन देशों के फैसले पर रूस का पलटवार, 36 देशों के लिए अपना एयर स्पेस बंद किया