यूक्रेन पर लगातार हमला कर रहा रूस ये दावा कर रहा है कि वो रिहायशी इलाकों और वहां रहने वाले लोगों को निशाना नहीं बना रहा है, लेकिन उसके हमले में रोजाना कई लोगों की मौत हो रही है. अब यूक्रेन के चेर्नीहीव में रूस के मिसाइल हमले में 47 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 38 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं.
रिहायशी इलाकों पर रूस की बमबारी
यूक्रेन सरकार की तरफ से लगातार रूसी हमलों को लेकर जानकारी दी जा रही है. इसी के तहत यूक्रेन ने बताया कि, रूस रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है. 3 मार्च को रूस ने चेर्नीहीव के रिहायशी इलाकों पर बमबारी की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए, वहीं कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं.
चेर्नीहीव यूक्रेन की राजधानी नॉर्थ कीव में स्थित एक शहर है. जहां 285,000 लोग रहते हैं. अब तक यहां पर रूस के बड़े हमले नहीं हुए थे, लेकिन 3 मार्च को मिसाइलों से इस शहर को टारगेट किया गया. ये हमले रूस के उस दावे की पोल खोल रहे हैं, जिनमें दुनिया को बताया जा रहा है कि वो आम नागरिकों को निशाना नहीं बना रहे हैं.
हजारों लोगों की मौत
बता दें कि रूस के हमले में अब तक करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. पिछले 9 दिन से लगातार इन हमलों में लोगों की मौत हो रही है. मरने वालों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. इन हमलों में रूस की कई इमारतें बुरी तरह से तबाह हो गई हैं. वहीं लोग जान बचाने के लिए बंकरों का सहारा ले रहे हैं. दूसरी तरफ लगातार पलायन भी जारी है. लोग किसी भी हाल में सुरक्षित जगह पहुंचना चाहते हैं. उधर दोनों देशों के जवान भी लगातार एक दूसरे से लड़ रहे हैं, इस जंग में हजारों जवानों की भी मौत हो चुकी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि, रूस के 9 हजार से ज्यादा सैनिकों को मार दिया गया है.
ये भी पढ़ें -