Ukraine Russia War: मारियुपोल में रूसी सेना द्वारा घेरे गए स्टील प्लांट में सुरंगों में छिपे 11 बच्चों सहित 50 और आम नागरिकों को शुक्रवार को सुरक्षित निकाला गया है. जबकि वहां विशाल परिसर में छिपे लड़ाके रणनीतिक बंदरगाह शहर पर मॉस्को के पूर्ण कब्जे को रोकने के लिए डटे हुए हैं.


रूसी सरकार की एजेंसी, रूसी अंतरविभागीय मानवीय प्रतिक्रिया केंद्र ने एक बयान जारी कर कहा कि अजोवस्तल स्टील प्लांट से बचाए गए 50 लोगों में 11 बच्चे शामिल हैं और संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के प्रतिनिधियों को इन्हें सौंपा गया है. यूक्रेन की उपप्रधान मंत्री, इरिना वीरेशचुक ने पुष्टि की कि 50 'महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग' विशाल परिसर को छोड़ने में कामयाब रहे, और उन्होंने व रूसी एजेंसी ने कहा कि बचाव प्रयास शनिवार को भी जारी रहेगा.


मारियुपोल की लड़ाई को जल्द खत्म करना चाहते हैं पुतिन


रूसी हमले से बर्बाद हुए शहर के आखिरी यूक्रेनी गढ़ में लड़ाई रूस के लिए हताशा उत्पन्न कर रही है और अटकलें हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मारियुपोल की लड़ाई को जल्द खत्म करना चाहते हैं ताकि वह सोमवार को मनाए जाने वाले विजय दिवस के अवसर पर रूसी लोगों के सामने जीत का तोहफा प्रस्तुत कर सकें.


सुरंगों में यूक्रेन के लगभग दो हजार सैनिक मौजूद हैं


रूस के हालिया आकलन के मुताबिक, अजोवस्तल स्टील प्लांट की सुरंगों में यूक्रेन के लगभग दो हजार सैनिक मौजूद हैं और वे बार-बार समर्पण से इनकार कर रहे हैं. हाल के दिनों में लड़ाई के भीषण होने से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता उत्पन्न हो रही है. इस बीच स्थायी सदस्य रूस समेत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को अध्यक्षीय बयान को अंगीकार किया जिसमें “यूक्रेन में शांति और सुरक्षा को कायम रखने के संदर्भ में गहरी चिंता व्यक्त की गई है.” रूसी हमले के दो महीने बाद यह युद्ध पर पहला सर्व सम्मत बयान है.


फिलहाल अमेरिका की मासिक अध्यक्षता में 15 राष्ट्रों वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से संक्षिप्त अध्यक्षीय बयान पारित किया. बयान में परिषद ने “यूक्रेन में शांति और सुरक्षा कायम रखने के संदर्भ में गहरी चिंता व्यक्त की.”


यह भी पढ़ें.


Delhi Corona Death: भारत में कोरोना से मौत पर WHO के आंकड़ों पर क्या बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन?


Maternity Leave Rules: कामकाजी महिलाओं को दी जाती है मैटरनिटी लीव, जानिए क्या है इसके नियम और अवधि ?