Ukraine Russia War: रूस के ताबड़तोड़ हमलों के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में 17 मार्च तक सख्त कर्फ्यू का एलान
यूक्रेन पर रूस लगातार बमबारी और मिसाइल हमले कर रहा है. इसकी वजह से यूक्रेन के कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुके हैं और हजारों नागरिक व सैनिकों की जान जा चुकी है.
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के हमले तेज हो गए हैं. लगातार शहर के तमाम इलाकों में भीषण बमबारी और मिसाइल अटैक किए जा रहे हैं. शहर के लाखों लोग अब तक अपने आशियाने छोड़कर दूसरी जगहों पर शरण ले चुके हैं. रूसी सेना के बढ़ते हुए खतरे के मद्देनजर राजधानी कीव में 15 मार्च की रात 8 बजे से 17 मार्च की सुबह तक सख्त कर्फ्यू का एलान किया गया है. कीव के मेयर विताली क्लिचको के मुताबिक आज का दिन कठिन है. सैन्य कमांड ने कीव में पूर्ण कर्फ्यू का एलान किया है. इस दौरान लोग केवल किसी बॉम्ब शेल्टर में जाने के लिए निकल सकते हैं.
मेयर विताली क्लिचको ने बताया कि रूसी हमले में मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा, "राजधानी कीव यूक्रेन का दिल है और इसकी रक्षा की जाएगी. कीव वर्तमान में यूरोप की स्वतंत्रता और सुरक्षा का प्रतीक है. यह फॉरवर्ड बेस है और हम इसे नहीं छोड़ सकते." रूस और यूक्रेन के बीच जंग 20वें दिन भी चल रही है. रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर बम बरसा रहा है. रूस के हमलों का जवाब यूक्रेन की सेना की ओर से दिया जा रहा है.
इसी बीच संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि रूस के हमले के बाद से यूक्रेन से 30 लाख लोगों ने पलायन किया है. यूएन के मुताबिक करीब 14 लाख बच्चों ने 24 फरवरी के बाद से यूक्रेन छोड़ दिया है. रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की अमेरिकी संसद में संबोधन देंगे. राष्ट्रपति जलेंस्की बुधवार 6:30 बजे वर्चुअली अमेरिकी सांसद को संबोधित करेंगे. यूक्रेन के डिप्टी आर्थिक मंत्री ने बताया है कि अब तक करीब 120 बिलियन डॉलर का नुकसान रूस के हमले की वजह से हो चुका है.
यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना का दावा- अब तक रूस के 13500 सैनिकों को मार गिराया, इतने एयरक्राफ्ट किए नष्ट