यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग जारी है. यूक्रेन में हमले की कार्रवाई के खिलाफ रूस पर कई प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. अमेरिका (America) और यूरोपीय सहयोगी यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ा रहे हैं. यूक्रेन में रूसी हमले के खिलाफ व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को दुनिया के देश अलग-थलग करने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हैं और उनके खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. प्रतिबंधों की वजह से रूस की अर्थव्यवस्था (Russian Economy) को काफी नुकसान पहुंच रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है. अमेरिका ने अपने नए प्रतिबंधों में रूस के एलिट क्लास पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के खिलाफ प्रेस सचिव पेसकोव सहित 19 रूसी दिग्गजों और धन कुबेरों और उनसे जुड़े कई अरबपतियों को टारगेट किया है. ये रूसी रईस पुतिन के इनर सर्कल का हिस्सा हैं.
रूसी धनकुबेरों पर जो बाइडेन की नकेल
व्हाइट हाउस (White House) ने गुरुवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के इनर सर्कल के लोगों पर नकेल कसने के मकसद से अतिरिक्त वित्तीय प्रतिबंधों की घोषणा की है. अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट (US Justice Department) ने कहा है कि 19 रूसी एलिट क्लास (Elite Class) और उनके परिवार के दर्जनों सदस्यों और सहयोगियों पर यात्रा प्रतिबंध लग रहा है. अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की है कि रूस के धन कुबेरों में से एक अलीशेर बुरहानोविच उस्मानोव सहित 19 रूसी रईसों और उनके परिजनों पर वीजा प्रतिबंध लगाए गए हैं. साथ ही अमेरिका में उनकी प्रॉपर्टी को फ्रीज किया जा रहा है. इस हफ्ते की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने रूस और उसके सहयोगी बेलारूस के खिलाफ भी नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी, जिसमें रूस के तेल रिफाइनर के लिए निर्यात नियंत्रण शामिल हैं. अमेरिका और कनाडा समेत कई देशों ने रूस के विमान के लिए अपने हवाई क्षेत्र को सीमित कर दिया है.
प्रतिबंधों से रूसी अर्थव्यवस्था को पहुंच रहा है नुकसान
दुनिया के कई देशों की ओर से लगाए जा रहे प्रतिबंधों की वजह से रूस पर इसका काफी प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है. रूबल वैल्यू तेजी से गिरा है और मुद्रास्फीति बढ़ रही है. महंगाई बढ़ने से रूसी उपभोक्ताओं के लिए नई चिंता पैदा हो गई है. कई विदेशी कंपनियों के हटने के कारण रूस में कई कार कारखाने बंद हैं. बोइंग और एयरबस ने रूसी एयरलाइंस को पुर्जे और सेवाओं की आपूर्ति बंद कर दी है. बैंकिंग से लेकर खेल के मैदान और एयरस्पेस तक रूस को अलग-थलग कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: