Ukraine Russia War: यूक्रेन पर रूस 11 महीने से दिन-रात हमले कर रहा है. यूक्रेन भी रूसी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. यूक्रेन और रूस का युद्ध अब बेहद खतरनाक मोड़ पर आ गया है. दोनों देशों में कोई भी हथियार ड़ालने को तैयार नहीं है. इस युद्ध में यूक्रेन को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. यूक्रेन की सेना गोला-बारूद और हथियारों की कमी से जूझ रही है. हालांकि यूक्रेन को अमेरिका और अन्य दोशों से स्पोर्ट मिल रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने हथियार सप्लाई नहीं किए जाने पर पश्चिमी देशों और नाटो के प्रति अपनी निराशा जाहिर की थी और कहा था कि युद्ध हौसलों से नहीं हथियारों से लड़ा जाता है. इसको लेकर पुतिन ने नाटो, अमेरिका और पश्चिमी देशों बड़ी चेतावनी दी थी. अगर यूक्रेन को हथियार दिए तो इस के भयानक परिणाम भुगतने पड़गे जिसकी कल्पना भी नहीं की होगी.
यूक्रेन को युद्ध लड़ने के लिए चाहिए एडवांस हथियार
यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए एडवांस हथियार चाहिए थे. इस को लेकर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से अपील की थी. जिस के बाद अमेरिका ने यूक्रेन को बड़ी मात्रा में हथियार देने का ऐलान किया है. अमेरिकी रक्षा पैकेज में यूक्रेन के लिए आर्मर्ड व्हीकल, रॉकेट सिस्टम, हॉवित्जर तोप, मिसाइलें और अन्य रक्षा उपकरण भी शामिल है. अमेरिका के पुराने दुश्मन रूस के खिलाफ यूक्रेन इन हथियारों का इस्तेमाल करेंगा. ब्रैडली फाइटिंग व्हीकल अमेरिका की एक फाइटिंग व्हीकल है. इस व्हीकल के टॉप पे 25 मिलीमीटर की एक गन लगी होती है. इसको तीन लोगों का क्रू चलाता है. इसमें बैठकर हैवी फायरिंग वाले इलाके में सात सैनिक जा सकते हैं. अमेरिका ऐसी ही 109 गाड़ियां यूक्रेन को भेजेगा.
अमेरिका ने इन हथियारों को यूक्रेन को भेजने का ऐलान किया
इस युद्ध में एचआईएमएआरएस पहले से ही यूक्रेनी सेना की जान बना हुआ है. इस एक अमेरिकी हथियार ने रूस की सेना को गहरे जख्म दिए हैं. रूसी सेना इस रॉकेट सिस्टम से पहले से ही डरी हुई है. ऐसे 38 रॉकेट सिस्टम और यूक्रेन भेजे जाएंगे. साथ ही M109A6 पलाडिन सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर जो 3 मिनट में चार राउंड फायरिंग कर सकती है वो भी दिया जाएगा. अमेरिका ने स्ट्राइकर आर्मर्ड पर्सनल कैरियर 90 गाड़िया और M113 आर्मर्ड पर्सनल कैरियर के 300 वाहनों को यूक्रेन को भेजने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें-