रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 20वें दिन भी जंग जारी है. इस बीच यूक्रेन में केमिकल वॉर को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. इस बीच ब्रिटेन ने आरोप लगाया है कि रूस की ओर से यूक्रेन पर रासायनिक हथियारों से हमला किया जा सकता है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का मानना है कि रूस यूक्रेन में जैविक या रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की योजना बना सकता है. अमेरिका ने पहले ही रूस पर रासायनिक हथियार के इस्तेमाल की योजना बनाने के आरोप लगाए है. रूस के सैनिक यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रहे हैं. यूक्रेन का आरोप है कि पूर्वी लुहांस्क के पोपास्ना शहर में व्हाइट फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल किया गया है जो मानव के लिए बेहद ही घातक हैं.


रासायनिक हथियार का इस्तेमाल कर सकता है रूस-ब्रिटेन


ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि रूसी सैनिकों पर किए गए फेक हमले के जवाब में रूस यूक्रेन में रासायनिक या जैविक हथियारों के इस्तेमाल की योजना बना सकता है. हालांकि ब्रिटेन की ओर से इस दावे का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया गया है. इसे खुफिया अपडेट कहा जा रहा है. इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों ने भी रूस पर यूक्रेन के खिलाफ जैविक हथियार के इस्तेमाल की योजना बनाने को लेकर इसी तरह के बयान दिए थे. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की ओर से ट्विटर पोस्ट में कहा गया है कि यूक्रेन के खिलाफ मनगढ़ंत हमले के सूबत के जरिए ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सकता है.


अमेरिका ने दी थी चेतावनी


ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने रूस के आरोपों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया है. बता दें कि रूस भी यूक्रेन पर रासायनिक और जैविक हथियारों को लेकर शोध करने का आरोप लगा रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को कहा था कि उसके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यूक्रेन के पास जैविक हथियार कार्यक्रम हैं. अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस पर अपने जैविक या रासायनिक हमलों को शुरू करने के संभावित प्रस्ताव के रूप में अप्रमाणित दावे को फैलाने का आरोप लगाया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अभी हाल ही में रूस को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उसकी सेना यूक्रेन के खिलाफ केमिकल हथियारों का इस्तेमाल करती है तो इसके लिए उसे गंभीर कीमत चुकानी पड़ेगी.


ये भी पढ़ें:


यूक्रेन युद्ध का 20वां दिन, बातचीत के बीच भी जारी है तबाही, 1700 से ज्यादा मौतें, आज संसद में बयान देंगे विदेश मंत्री जयशंकर


Ukraine Russia War: यूक्रेन रूस जंग के बीच अमेरिकी सेना के पूर्व जनरल का दावा- रूस के पास बचा है सिर्फ 10 दिनों का गोला-बारूद