पिछले 6 दिनों से यूक्रेन रूस के हमले का डटकर सामना कर रहा है. रूस लगातार देश पर कब्जे की कोशिश कर रहा है, लेकिन यूक्रेन की सेना उनके सामने दीवार बनकर खड़ी है. इस बीच यूक्रेन को उम्मीद है कि कोई बड़ा देश उनकी मदद के लिए जमीन पर उतरेगा, लेकिन उनकी उम्मीदें लगातार बिखर रही हैं. अब ब्रिटेन की तरफ से भी ये साफ कर दिया गया है कि वो यूक्रेन में रूस के खिलाफ नहीं उतरने जा रहे हैं. 


ब्रिटिश पीएम का बयान यूक्रेन के लिए झटका
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की तरफ से एक बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि बोरिस जॉनसन ने रूस की सेना से लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि, हम यूक्रेन में रूसी सेना से नहीं लड़ेंगे.
बोरिस जॉनसन ने कहा कि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दो चीजों को मिस-कैलकुलेट किया. जिसमें पहला ये कि पुतिन ने यूक्रेन के विरोध को कम आंकने की कोशिश की और दूसरा पुतिन ने वेस्टर्न देशों की एकता को कमतर समझा. बता दें कि ब्रिटेन लगातार रूस के खिलाफ बोलता रहा है. यहां तक कि ब्रिटेन ने रूस को यूएन सुरक्षा परिषद से बाहर करने का विकल्प तक सामने रखा है. हालांकि बोरिस जॉनसन का नहीं लड़ने वाला बयान यूक्रेन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. क्योंकि यूक्रेन भले ही रूस की ताकतवर सेना का डटकर मुकाबला कर रहा हो, लेकिन ज्यादा दिनों तक वो रूस को नहीं रोक सकते हैं. ऐसे में उन्हें किसी दूसरे देश की मदद की जरूरत है. 


ब्रिटेन ने लगाए रूस पर प्रतिबंध
बता दें कि अमेरिका और अन्य देशों के साथ ब्रिटेन ने भी यूक्रेन का खुलकर समर्थन किया था. ब्रिटेन ने इस हमले के बाद रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने की भी बात कही थी. लेकिन यूक्रेन को उम्मीद थी कि ब्रिटेन जंग में भी उनका साथ देगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. ब्रिटेन से पहले भी कई बड़े देश लड़ाई में सीधे उतरने से इनकार कर चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति लगातार दुनियाभर की बड़ी ताकतों से मदद की अपील कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें - Ukraine Attacked: क्या कीव में बड़े हमले की तैयारी में है रूस? बज रहे हैं सायरन, लोगों से की गई ये अपील


Ukraine Russia War: यूक्रेन के खिलाफ क्या है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 5-T प्लान? समझिए तेज होती बमबारी के मायने