यूक्रेन-रूस में जारी जंग (Ukraine Russia War) के बीच कनाडा के केबल ऑपरेटरों ने रूसी ब्रॉडकास्टर आरटी के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की बात कही है. दो कनाडाई केबल ऑपरेटरों ने रविवार को कहा कि वे यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के जवाब में रूसी राज्य के स्वामित्व वाले ब्रॉडकास्टर आरटी को अपने चैनल लाइन-अप से हटा देंगे. एक बयान में कहा गया है कि कनाडा भी दूसरे देशों की तरह रूस पर प्रतिबंध लगाने वालों में शामिल हो गया है. कनाडा ने भी रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. वही रोजर्स कम्युनिकेशंस (Rogers Communications) और बीसीई इंक बेल ने कहा कि रूसी चैनल आरटी (RT) अब उनके सिस्टम पर उपलब्ध नहीं होगा.
कनाडा में रूसी टीवी चैनल आरटी पर बैन
कनाडा के हेरिटेज मिनिस्टर पाब्लो रोड्रिगेज (Pablo Rodriguez ) ने आरटी चैनल को प्रतिबंधित करने के लिए बेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि रूस दुनिया भर में इन्फॉर्मेशन वॉर का संचालन कर रहा है. उन्होंने कहा कि रोजर्स आरटी की जगह यूक्रेन के झंडे का प्रसारण करेगी. रोड्रिगेज ने कहा का कि आरटी पुतिन के शासन की प्रोपेगेंडा टूल की तरह है जो दुष्प्रचार फैलाती है. इसके लिए यहां कोई जगह नहीं है. यूरोपीय संघ ने आरटी और समाचार एजेंसी स्पुतनिक पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
गूगल ने भी आरटी और दूसरे चैनलों के खिलाफ की थी कार्रवाई
अल्फाबेट इंक के गूगल (Alphabet Incs Google) ने शनिवार को आरटी और अन्य चैनलों को अपनी वेबसाइटों, ऐप और यूट्यूब वीडियो पर विज्ञापनों के लिए पैसे प्राप्त करने से रोक दिया था. प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पहले रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगाए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूसी एलिट वर्ग पर गंभीर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे. मैनिटोबा और न्यूफ़ाउंडलैंड प्रांतों में शराब की दुकानों के मालिकों ने शुक्रवार को कहा कि वे रूसी शराब को हटा रहे हैं, जबकि कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत ओंटारियो ने भी ओंटारियो के शराब नियंत्रण बोर्ड को सभी रूसी उत्पादों को वापस लेने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: