Ukraine Russia War: चीन ने कहा- रूस के खिलाफ नहीं लगाएंगे कोई प्रतिबंध, बताई ये वजह
Ukraine Russia War: चीन, रूस पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों का लगातार विरोध कर रहा है. चीन पहले भी कह चुका है कि वह एकतरफा लगाए गए ‘अवैध’ प्रतिबंधों का विरोध करता है.
Ukraine Russia War: चीन (China) ने एक बार फिर कहा है कि वह रूस (Russia) पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों (international sanctions) में शामिल नहीं होगा. चीन का कहना है कि इन प्रतिबंधों का "कोई कानूनी आधार नहीं है."
बता दें चीन, रूस पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों का लगातार विरोध कर रहा है. इससे पहले चीन ने सोमवार को कहा कि वह एकतरफा लगाए गए ‘अवैध’ प्रतिबंधों का विरोध करता है और वह रूस के साथ सामान्य कारोबारी सहयोग जारी रखेगा.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा था कि चीन समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रतिबंधों का उपयोग करने के कदम का विरोध करता है, खासकर ऐसे प्रतिबंध जो एकतरफा लगाए गए हैं और जिनका अंतरराष्ट्रीय कानून के अंतर्गत कोई आधार नहीं है. वांग ने कहा, ''चीन और रूस पारस्परिक सम्मान, समानता और समान हितों के मद्देनजर सामान्य कारोबारी समन्वय जारी रखेंगे.'' वांग ने कहा कि लंबे समय से यह साबित हो चुका है कि प्रतिबंधों से समस्या का दूर होना तो दूर बल्कि एक नयी समस्या पैदा हो जाती है.
गोलीबारी में एक चीनी नागरिक घायल
चीन ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में गोलीबारी में उसका एक नागरिक गोली लगने से घायल हो गया जबकि 2,500 चीनी नागरिकों को युद्धग्रस्त देश में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बताया कि एक मार्च को यूक्रेन में एक चीनी नागरिक गोली लगने से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में चीनी दूतावास ने उससे संपर्क किया और वह खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि अब तक 2,500 चीनी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और निकासी के प्रयास व्यवस्थित तरीके से चल रहे हैं.
चीन के 6,000 से अधिक नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं. चीनी अधिकारियों ने उन्हें निकालने के लिए पड़ोसी देशों में स्थानांतरित करने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें:
धमाकों से खंडहर हो रहे यूक्रेन के शहर, तबाही की ये ताजा तस्वीरें दिल दहलाने के लिए काफी