यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है. रूस की सेना ने यूक्रेन के कई शहरों को निशाना बनाया है, जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई है. इस हमले के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की है. उन्होंने खुद बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने उन्हें फोन किया और मदद की मांग की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जो बाइडेन से कहा कि, सभी देश पुतिन के इस फैसले के खिलाफ एक साथ आएं.
जो बाइडेन ने बताया क्या हुई बात
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बातचीत के ठीक बाद जो बाइडेन ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने इस ट्वीट में बताया कि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मुझे रात को फोन किया. हमने अभी बातचीत खत्म की है. मैं रूसी सेना के इस गैरजरूरी कार्रवाई की निंदा करता हूं. मैंने उन्हें बताया है कि हम इस पर क्या कदम उठा रहे हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि, दुनियाभर के देशों को एक साथ आकर व्लादिमीर पुतिन के इस आक्रामक रवैये के खिलाफ आजाव उठानी चाहिए और यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए.
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की तरफ से कहा गया था कि, यूक्रेन में हमले के बाद जो कुछ भी नुकसान होगा और जानें जाएंगीं, उसका पूरा जिम्मेदार रूस ही होगा. बाइडेन ने कहा था कि, वो लगातार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं और अपने समकक्ष देशों से इसे लेकर बातचीत कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने इसका जवाब देने की भी बात कही थी.
रूस और यूक्रेन के अलग-अलग दावे
बता दें कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी सेना को हमले के आदेश दिए, जिसके बाद से ही यूक्रेन पर हमला जारी है. इस हमले में दोनों पक्षों की तरफ से अलग-अलग दावे किए गए हैं. जहां रूस की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है, वहीं यूक्रेन की सेना झुकने के लिए तैयार नहीं है. यूक्रेन ने कहा है कि वो लगातार लड़ाई लड़ते रहेंगे और सरेंडर नहीं करेंगे. इसके अलावा यूक्रेन ने बताया है कि रूस के कई हेलिकॉप्टर और फाइटर प्लेन को भी मार गिराया गया है. फिलहाल दुनियाभर के देशों की यूक्रेन पर नजर है, जल्द ही इसे लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें -