ल्वीव(यूक्रेन): यूक्रेन के बंद पड़े चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र में बिजली आपूर्ति करने वाला ग्रिड क्षतिग्रस्त हो गया है और आपातकालीन जेनरेटर के जरिए बिजली की आपूर्ति की गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र में ही दुनिया की सबसे भीषण परमाणु त्रासदी हुई थी. सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि बिजली गुल होने से परमाणु संयंत्र की कूलिंग सामग्री को खतरा हो सकता है. चेर्नोबिल को बिजली आपूर्ति करने वाली लाइन के नुकसान का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पिछले सप्ताह से यह स्थल रूसी सैनिकों के नियंत्रण में है.
डीजल जनरेटर में 48 घंटे के लिए ईंधन
यूक्रेन के ग्रिड ऑपरेटर यूक्रेनरहो ने कहा है कि राष्ट्रीय परमाणु नियामक के अनुसार चेर्नोबिल के सभी संयंत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और डीजल जनरेटर में 48 घंटे के लिए ईंधन है. नियामक ने कहा कि बिजली के बिना ‘‘परमाणु और विकिरण सुरक्षा के मापदंडों’’ को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने किया ट्वीट
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाला ग्रिड क्षतिग्रस्त हो गया है और मरम्मत की अनुमति देने के लिए संघर्ष विराम का आह्वान किया. दिमित्रो कुलेबा ने बुधवार को ट्वीट किया कि "आरक्षित डीजल जनरेटर में 48 घंटे की शक्ति है, उसके बाद, खर्च किए गए परमाणु ईंधन के लिए स्टोरेज सुविधा का कूलिंग सिस्टम बंद हो जाएगा".
2,000 से अधिक कर्मचारी अभी भी संयंत्र में काम करते हैं क्योंकि इसे एक और परमाणु आपदा को रोकने के लिए निरंतर प्रबंधन की आवश्यकता होती है.
यह भी पढ़ें:
Ukraine-Russia War: युद्ध के बीच रूस का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन सरकार को हटाना हमारा मकसद नहीं
Ukraine-Russia War: प्रतिबंधों पर भड़का रूस, पश्चिम को दी चेतावनी, कहा- 'करारा जवाब' मिलेगा