Watch: Ukraine में Russian Army के हमले से भीषण तबाही, मारियुपोल स्टील प्लांट बर्बाद
Ukraine Russia War: रूसी सेना ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल की घेराबंदी की है. यूरोप के सबसे बड़े लौह और इस्पात प्लांट में से एक अज़ोवस्टल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन में भीषण जंग जारी है. रूसी सैनिक लगातर यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रहे हैं. कई शहरों में भीषण तबाही है. इस बीच यूक्रेन के दक्षिण पूर्वी शहर मारियुपोल में शनिवार को रूस और यूक्रेन के सैनिकों के बीच यूरोप के सबसे बड़े स्टील प्लांट में से एक पर कब्जा करने को लेकर काफी संघर्ष हुआ. यूक्रेन की मुख्य औद्योगिक संस्थानों में से एक मारियुपोल में स्थित अजोवस्टल प्लांट को तबाह कर दिया गया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यूरोप के सबसे बड़े लौह और इस्पात प्लांट में से एक अज़ोवस्टल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. रूसी सेना ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल की घेराबंदी की है. रूसी सैनिक लगातार बड़ी-बड़ी इमारतों, स्कूलों और अस्पतालों तक को भी निशाना बना रहे हैं.
मारियुपोल स्टील प्लांट तबाह
रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन के सांसद लेसिया वासिलेंको ने ट्वीट किया, "यूरोप में सबसे बड़े स्टील प्लांट में से एक बर्बाद हो गया है. इससे यूक्रेन को काफी बड़ा आर्थिक नुकसान है. पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंचा है''. वासिलेंको ने एक प्लांट साइट पर विस्फोटों का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें इमारतों से भूरे और काले धुएं दिखाई दे रहे थे.
#Mariupol #Azovstal One of the biggest metallurgic plants in #Europe destroyed. The economic losses for #Ukraine are huge. The environment is devastated #StopRussiaNOW pic.twitter.com/4GMbkYb0es
— Lesia Vasylenko (@lesiavasylenko) March 19, 2022
रूसी हमले से यूक्रेन में तबाही का आलम
रूसी सेना ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल को घेर लिया है. देश के बंदरगाह शहर मारियुपोल में शनिवार को भीषण लड़ाई देखने को मिली. अज़ोवस्टल के महानिदेशक एनवर त्सकिटिशविली ने कहा कि जब 24 फरवरी को रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला शुरु हुआ था तो कारखाने पर हमले की आशंका को देखते हुए इससे होने वाले पर्यावरणीय क्षति को कम करने के उपाय किए गए थे. रूस की ओर से जारी लगातार हमले से यूक्रेन में हालात बदतर होते जा रहे हैं. खाने-पीने के लिए लोग तरस रहे हैं. काफी संख्या में लोगों का पलायन जारी है.
ये भी पढ़ें:
NATO पर भड़का चीन, कहा- अपने वादे पर टिके संगठन, रूस को हाशिए पर धकेलने के होंगे भयानक नतीजे