रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को एक महीने से अधिक हो गया. अभी तक रूसी सैनिकों का हमला जारी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों के बीच सुलह कराने की भी कोशिशें जारी है. इस बीच यूरोपीय संसद की अध्यक्ष रोबर्टा मेत्सोला (Roberta Metsola) ने यूक्रेन की यात्रा की और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की है. उनकी यात्रा का यूक्रेन के नेता ने स्वागत किया है. जिन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक भाषण में इसे देश के लिए एक अहम क्षण कहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आपने वीरता का प्रदर्शन किया है क्योंकि इस समय में यूक्रन आना साहसी काम है. बेशक हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं क्योंकि ये हमारा देश और हमारा जीवन है लेकिन आपका यहां आकर हमारे लोगों का समर्थन करना बहुत ही अहम है.
यूरोपीय संसद की अध्यक्ष ने की जेलेंस्की से मुलाकात
यूक्रेन को यूरोपीय संसद का साथ मिला है. रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से यूक्रेन की यात्रा करने वाली यूरोपीय संघ की संस्था की पहली नेता मेत्सोला ने शुक्रवार को ट्विटर पर ज़ेलेंस्की के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की. मेत्सोला ने फोटो में कैप्शन दिया, 'साहस, ताकत और संकल्प.' पिछले महीने, पोलैंड, स्लोवेनिया और चेक गणराज्य के प्रधानमंत्रियों ने भी यूक्रेन की यात्रा की थी और राजधानी कीव में ज़ेलेंस्की और प्रधानमंत्री डेनिस श्यामल के साथ बैठक के दौरान चल रहे रूसी आक्रमण के बीच देश के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की. शुक्रवार को यूक्रेन की संसद को संबोधित करते हुए मेत्सोला ने कहा कि वह यूरोपीय संसद के प्रतिनिधि के रूप में यूक्रेन के लोगों को ये बताना चाहते हैं कि हम आपके साथ हैं चाहे समय अच्छा हो या बुरा.
यूक्रेन का समर्थन करते रहने का यूरोपीय संसद का वादा
यूरीपीय संसद की अध्यक्ष मेत्सोला ने अपने भाषण के दौरान यूक्रेन से वादा करते हुए कहा कि यूक्रेनी परिवारों की देखभाल और यूक्रेन की यूरोपीय संघ की आकांक्षाओं का समर्थन करते रहेंगे. आप यूरोपीय संसद पर भरोसा कर सकते हैं. हम आपको निराश नहीं करेंगे. वही जेलेंस्की ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हमारे बीच रिश्तों में कोई हाईआर्की नहीं है, आप आए हैं यह बहुत ही महत्वपूर्ण है और हम इसके लिए बहुत ही आभारी हैं.
ये भी पढ़ें:
Ukraine-Russia War: रूस की सीमा में पहली बार घुसा यूक्रेन, तेल डिपो पर की एयरस्ट्राइक