यूक्रेन और रूस के बीच लगातार जंग जारी है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के शहरों और अलग-अलग इलाके को निशाना बना रहे हैं. इस बीच यूरोपीय संघ (European Union) ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा की है. यूरोपीय यूनियन ने रूसी विमानों (Russian Aircraft) के लिए अपने हवाई क्षेत्र (Airspace) को बंद करने और रूसी स्टेट मीडिया (Russian State Media) प्रसारण पर बैन लगाने को लेकर नए प्रतिबंधों की घोषणा की.


इसके साथ ही यूरोपीय संघ ने यूक्रेन की मदद के लिए हथियार खरीदने का भी फैसला किया है. यूरोपीय संघ के प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन (EU Chief Ursula Von Der Leyen) ने घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन को हथियारों के वित्तपोषण को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं. वॉन डेर लेयन ने एक दिन पहले जो घोषणा की थी वो लागू होने वाले हैं. जिसमें स्विफ्ट इंटरबैंक मैसेजिंग नेटवर्क से कुछ रूसी बैंकों को काटना, रूस के केंद्रीय बैंक के साथ सभी लेनदेन पर प्रतिबंध लगाना शामिल है.


यूक्रेन के लिए हथियारों की खरीद करेगा यूरीपीय संघ


यूरोपीय संघ ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. यह कदम यूरोपीय संघ द्वारा एक देश के खिलाफ उठाए गए सबसे सख्त रुख की ओर संकेत देते हैं. वॉन डेर लेयेन ने एक प्रसारण संबोधन में कहा कि यूक्रेन में जंग जारी है और यूक्रेन के लोग अपने देश के लिए बहादुरी से लड़ रहे हैं. यूरोपीय संघ यूक्रेन के लिए अपना समर्थन जारी रखेगा. हमलावर रूस के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए जाएंगे. यूरोपीय संघ ने रूस के विमान और निजी जेट को भी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने को लेकर प्रतिबंधित किया है.






रूसी विमानों पर प्रतिबंध


बता दें कि यूरोपीय संघ के 27 देशों में से कई देशों ने पहले ही निजी तौर पर रूसी उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा की थी. वॉन डेर लेयेन ने कहा कि रूस के सैन्य अभियान में मदद करने वाले बेलारूसियों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा. हम रूस के लिए दोहरे उपयोग वाले सामानों पर शुरू किए गए निर्यात प्रतिबंधों को बेलारूस तक भी बढ़ाएंगे. लेयेन ने कहा कि यूक्रेन को हथियारों की खरीद और डिलीवरी के लिए धन मुहैया कराने का निर्णय संघ के लिए काफी अहम है. बता दें कि रूस की ओर से किए जा रहे हमले में कई सैनिकों और आम नागरिकों की जान जा चुकी है.


ये भी पढ़ें:


भारतीय विदेश सचिव बोले- यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की मदद के लिए मॉस्को दूतावास से भेजी गई टीम


अलर्ट पर रूस की परमाणु फोर्स, US बोला- डरा रहे हैं पुतिन, जंग के बीच जानें किसके पास कितनी न्यूक्लियर पावर