रूस और यूक्रेन के बीच लगातार भीषण जंग जारी है. रूसी सैनिक (Russian Soldiers) लगातार यूक्रेन (Ukraine) के अलग-अलग इलाकों में बम के गोलों और मिसाइलों से हमला कर रहे हैं. इस हमले में कई लोगों की जान जान चुकी है. जबकि मंगलवार को एक भारतीय छात्र (Indian Student) भी यूक्रेन में रूस की ओर से किए जा रहे हमले का शिकार हो गया. इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने फोन पर बातचीत की है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान खारकीव (kharkiv) में भारतीय नागरिक की मौत पर शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस बात पर सहमति जताई है कि जितनी जल्दी हो सके इस युद्ध पर विराम लगना चाहिए.
भारतीय छात्र की मौत पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने जताया शोक
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने इस दौरान यूक्रेन के मसले पर बातचीत की और जल्द से जल्द इस मसले के समाधान को लेकर विचार-विमर्श किया. प्रधानमंत्री ऑफिस के अनुसार पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की और बिगड़ती मानवीय हालात को लेकर चिंता जताई. पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अलावा पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज डुडा और यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेल से भी फोन पर संपर्क किया और इस दौरान बातचीत के केंद्र में यूक्रेन का मसला ही रहा.
यूक्रेन में रूसी हमले से भारी तबाही
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत ऐसे वक्त में हुई है जब रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग छिड़ी हुई है. इस दौरान एक भारतीय छात्र की जान भी जा चुकी है. वही चार्ल्स मिशेल ने भी ट्वीट कर बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत में खारकीव में भारतीय छात्र की रूसी हमलों में मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यूरोपीय देश भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में काफी मदद कर रहे हैं. बता दें कि रूसी सैनिकों की ओर से किए जा रहे हमले में यूक्रेन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में चर्चा भी हो रही है. वही आज महासभा में यूक्रेन के मसले पर वोटिंग भी की जानी है. जिस पर दुनियाभर के देशों की नजरें टिकी है.
ये भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा, अब तक रूस के 6000 सैनिकों को मार गिराया