Ukraine-Russia War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए सरकार की नई एडवाइजरी, बॉर्डर एरिया में न जाने की दी हिदायत
Ukraine-Russia War: इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के लिए शनिवार सुबह मुंबई हवाईअड्डे से उड़ान भरी.
![Ukraine-Russia War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए सरकार की नई एडवाइजरी, बॉर्डर एरिया में न जाने की दी हिदायत Ukraine-Russia War: Government's new advisory for Indians trapped in Ukraine, strict instructions not to go to the border area Ukraine-Russia War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए सरकार की नई एडवाइजरी, बॉर्डर एरिया में न जाने की दी हिदायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/a4253098375dba025a504d35ebf71629_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ukraine-Russia War: यूक्रेन रूस के बीच चल रही जंग के तीसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. एक तरफ जहां यूक्रेन में हमलों की तस्वीरें सभी देशों की चिंता बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत भी यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों और स्टूडेंट्स को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था में लगी है.
इस बीच आज भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना किसी खास वजह के बॉर्डर एरिया के आसपास जानें से बचें. MEA की ओर से ट्वीट करके कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे बॉर्डर पोस्ट पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर न जाएं.
इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के लिए शनिवार सुबह मुंबई हवाईअड्डे से उड़ान भरी. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या एआई1943 ने तड़के करीब तीन बजकर 40 मिनट पर मुंबई हवाईअड्डे से उड़ान भरी और उसके भारतीय समयानुसार सुबह करीब दस बजे बुखारेस्ट हवाईअड्डे पर पहुंचने की संभावना है.
एअर इंडिया की उड़ानों के जरिए लाया जाएगा स्वदेश
उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे ताकि उन्हें एअर इंडिया की उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके. एअर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के लिए शनिवार को और उड़ानें संचालित करेगी.
बृहस्पतिवार को यूक्रेन के अधिकारियों ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से परिचालित की जा रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन में फिलहाल करीब 20,000 भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर विद्यार्थी हैं.
यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने से पहले एअर इंडिया ने 22 फरवरी को यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए एक विमान भेजा था जिसमें 240 लोगों को भारत वापस लाया गया था। उसने 24 और 26 फरवरी को दो और उड़ानों के संचालन की योजना बनायी थी लेकिन रूस के 24 फरवरी को आक्रमण शुरू करने और इसके बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण ऐसा नहीं किया जा सका.
ये भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: युद्ध के मैदान में रूसी सैनिक ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Russia Ukraine War: जंग के मैदान में अकेला खड़ा यूक्रेन, अमेरिका ने क्यों पीछे खींच लिए पैर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)