Ukraine Russia War: यूक्रेन के कस्बों में फिर छिड़ी लड़ाई, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- बहुत भारी युद्ध चल रहा है
Zelenskyy On War:रूस ने जून और जुलाई में यूक्रेन के प्रमुख औद्योगिक शहरों लिसिचन्स्क और सिविएरोडोनेट्सक पर कब्जा कर लिया था. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि देश में अब भी युद्ध जारी है.
Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस (Ukraine Russia War) के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रविवार को पुष्टि करते हुए बताया कि देश में अब भी युद्ध जारी है. यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र के दो शहरों सोलेदार और बखमुट के आसपास भारी लड़ाई चल रही है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार रात के अपने वीडियो संबोधन में कहा, "डोनबास में प्रमुख हॉट स्पॉट सोलेदार और बखमुट हैं. वहां बहुत भारी लड़ाई चल रही है."
बता दें कि यूक्रेन-रूस के बीच पिछले 7 महीने से ज्यादा समय से लड़ाई चल रही है. जिसमें अब तक दोनों देशों की तरफ से हजारों लोग मारे जा चुके हैं, लाखों का विस्थापन हुआ, लोगों के आशियाने छिन गए, बच्चे अनाथ हो गए, और युद्ध का असर सैकड़ों देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है, जिसकी वजह से कई देशों में कच्चा तेल और अनाज तक महंगा हो गया है. वहीं यह युद्ध कब रुकेगा ये किसी को नहीं पता.
रूस का अगला निशाना बखमुट
रूस ने जून और जुलाई में यूक्रेन के प्रमुख औद्योगिक शहरों लिसिचन्स्क और सिविएरोडोनेट्सक पर कब्जा कर लिया था. लेकिन अब रूसी सैनिकों का अगला निशाना बखमुट शहर है. वहीं, क्रीमिया (Crimea) में पुल पर बड़ा धमाका होने के बाद अब यह युद्ध और ज्यादा बढ़ गया है. रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला यह इकलौता ब्रिज पुतिन का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता था. इसकी जवाबी कार्रवाई में अब रूस की ओर से जैपोरिजिया (Zaporizhzhia) के रिहायशी इलाके में बीती रात (8 अक्टूबर) मिसाइल हमला किया गया, जिसमें 17 लोग मारे गए और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
यूक्रेन का आकलन नहीं कर पाया रूस
रूस और यूक्रेन के बीच जब युद्ध की शुरुआत हुई थी तब लग रहा ता यूक्रेन ज्यादा समय रूस के आगे टिक नहीं पाएगा, लेकिन यूक्रेन ने रूस जैसे ताकतवर देश को कड़ी टक्कर दी. रूस के हाजारों सैनिक मारे गए. इस समय युद्ध के मैदान में पुतिन को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. खबर यह भी सामने आई है की वह अपने जनरलों से नाराज थे.
यह भी पढ़ें: Stock Market Opening: बाजार की गिरावट पर शुरुआत, सेंसेक्स 57,752 पर खुला, निफ्टी 17144 पर ओपन