यूक्रेन और रूस के बीच घमासान जारी है. रूसी सैनिकों (Russian Soldiers) की ओर से किए जा रहे हमले में सैनिक तो मारे जा ही रहे हैं साथ ही भारी संख्या में आम नागरिक भी हताहत हुए हैं. इस बीच यूक्रेन (Ukraine) में कई भारतीय छात्र (Indian Students) और नागरिक भी फंसे हुए हैं जिन्हें भारत की सरकार वहां से निकाल रही है. यूक्रेन में जंग के बीच फंसे हुए भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को वापस लाने के भारत सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को 'ऑपरेशन गंगा' नाम दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने संकटग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में सहायता करने के मकसद से रविवार को एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल 'ऑप गंगा' हेल्पलाइन की शुरुआत की है.
यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा'
रूस और यूक्रेन में जारी जंग (Ukraine Russia War) के बीच भारत की सरकार वहां फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. विमान के जरिए उन्हें देश वापस लाया जा रहा है. यूक्रेन से भारतीयों की वापसी के लिए विदेश मंत्रालय की और से शुरू किए गए विशेष ट्विटर हैंडल के जरिए वहां फंसे लोगों और उनके लिए चिंतित परिजनों की मदद की जा रही है. विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इसके साथ ही भारत ने पहले ही रोमानिया (Romania), पोलैंड (Poland), हंगरी और स्लोवाकिया में 24 घंटे के कंट्रोल रूम स्थापित किये हैं ताकि इन देशों से लगने वाली यूक्रेन की सीमा के पास से वहां फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकालने में सहूलियत हो.
रोमानिया, पोलैंड और हंगरी में कंट्रोल रूम
भारत सरकार ने रोमानिया, पोलैंड, स्लोवाकिया और हंगरी में कंट्रोल रूम बनाए हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से मदद के लिए हेल्पलाइन नबंर जारी किए गए हैं. रोमानिया में कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर है- +40771632567, +40745161631 और +40741528123. इसके अलावा controlroombucharest@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है. वहीं स्लोवाकिया में बनाए गए कंट्रोल रूम के लिए हेल्पलाइन नंबर +421 252631377, +421 252962916 और +421 951697560 पर संपर्क किया जा सकता है. हंगरी में स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष के लिए हेल्पलाइन नंबर +36 13257742, +36 13257743 और +36 308517373 पर संपर्क साधा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: