Ukraine Russia War: यूक्रेन से भारत लौटे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती, कहा- जिस दिन फ्लाइट थी उसी दिन एयपोर्ट पर हुआ अटैक
रूस लगातार यूक्रेन के सबसे बड़े शहर कीव पर हमला कर रहा है. ऐसे में कीव से भारत लौटे छात्रों ने अपने घर पहुंचकर राहत की सांस ली है.
Ukraine Russia War: रूस लगातार यूक्रेन के सबसे बड़े शहर कीव पर हमला कर रहा है. ऐसे में कीव से भारत लौटे छात्रों ने अपने घर पहुंचकर राहत की सांस ली है. कीव में कई दिनों से फंसे हरमन और शिवानी आज भारत लौट आए हैं. हरमन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिस दिन उनकी फ्लाइट थी उसी दिन एयरपोर्ट पर अटैक हुआ था. उन्होंने बताया, खरकीव से कीव के लिए हम निकले थे कि उसी वक्त पता चला कि वहां ब्लास्ट हुआ है.
हरमन ने बताया कि, कीव में उनके अंकल रहते हैं. उन्होंने उनकी हेल्प करते हुए उन्हें एक होटल दिलाया और वहां वो 28 तारीख रहे. वहीं, शिवानी ने कहा, पहले कहा जा रहा था कि ट्रेन में इंडियन अलाउड नहीं है फिर हमें इंडियन एंबेसी ने बताया कि ट्रेन की 3 बोगी बुक कराई गई हैं जिसके बाद हम ट्रेन पकड़ कर दूसरी जगह के लिए निकले और बॉर्डर पुहंचे. शिवानी के पिता ने बात करते हुए बताया कि, वहां एक इंडियन बिजनेसमैन थे गुप्ता जी जिन्होंने भारतीय छात्रों की बहुत मदद की. उन्होंने कहा जिस तरह की मदद वहां की अथॉरिटी से बच्चों को मिलनी चाहिए थी उस तरह की मदद नहीं दी गई.
खेरसान शहर को रूसी सैनिकों ने लिया कब्जे में
बता दें, यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को रूसी सैनिक निशाना बना रहे हैं. बड़ी बड़ी इमारतों और स्कूल बिल्डिंग पर भी हमले किए जा रहे हैं. खेरसान शहर को रूसी सैनिकों ने अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि कई जगह पर आक्रमणकारियों को यूक्रेन के भयंकर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है. यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक मारियुपोल के बंदरगाह शहर पर लगातार विनाशकारी बमबारी की जा रही है. शुक्रवार को चेर्निहाइव में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर हवाई हमले में कई लोगों की जान चली गई थी.
यह भी पढ़ें.