Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग अब तक जारी है. आज (12 दिसंबर) रूस ने दक्षिणी यूक्रेनी शहर खेरसॉन पर गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. खेरसॉन को पिछले महीने यूक्रेनी सैनिकों द्वारा फिर से कब्जा कर लिया गया था, जो कीव के लिए एक बड़ी जीत थी. इस बात की जानकारी वहां के गवर्नर ने दी है.
गवर्नर यारोस्लाव यानुकोविच ने टेलीग्राम पर कहा कि हमले में दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हुए हैं. यानुकोविच ने कहा कि आपातकालीन टीमें घटनास्थल की ओर जा रही हैं.
खेरसॉन की आबादी
खेरसॉन लगभग तीन लाख की आबादी वाला शहर है. मॉस्को के कब्जे में आनेवाला ये एकमात्र राजधानी शहर था. कीव से एक बड़े जवाबी हमले का सामना करते हुए रूसी सेना नवंबर में ही शहर से पीछे हट गई थी. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि रूस ने खेरसॉन से पीछे हटने से पहले सभी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया था.
हमले जारी हैं
तब से शहर में बार-बार गोलाबारी की गई है. रविवार को यानुकोविच ने बताया कि तोपखाने और मोर्टार हमले में दो लोग मारे गए हैं. दोनों ही देशों के बीच मिसाइल हमले जारी हैं. इससे पहले रूस ने पूर्वी यूक्रेन के शहर बखमुत को तबाह कर दिया है.
9 महीने से चल रहा है युद्ध
यह युद्ध करीब साढ़े नौ महीने से चल रहा है. वहीं, इन सबके बीच में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि उनकी मिलिट्री ने देश के कई हिस्सों में मिसाइल, रॉकेट और हवाई हमलों करने वाली है. रूस अपनी सेना के बल पर महीनों की लड़ाई को जीत में बदलने करने की कोशिश कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: 'यूनिक फैमिली आईडी सर्विलांस टूल है', महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर आरोप