Ukraine Russia War Live: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक शुरू, विदेश मंत्री भी इस मीटिंग में मौजूद
Russia-Ukraine War LIVE: अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई देशों ने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं.
LIVE
![Ukraine Russia War Live: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक शुरू, विदेश मंत्री भी इस मीटिंग में मौजूद Ukraine Russia War Live: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक शुरू, विदेश मंत्री भी इस मीटिंग में मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/6e0a389e7903e24203fa8dc52a587a0d_original.jpg)
Background
Russia-Ukraine War Live: रूस और यूक्रेन के बीच खूनी जंग जारी है. रूस के आधुनिक हथियार और तोप यूक्रेन (Ukraine) में तबाही मचा रहे हैं. इन दोनों देशों के बीच हन रही स्थिति पूरी दुनिया का चिंता का कारण बने हुए हैं. दरअसल दोनों देशों के रिश्तों पिछले एक महीने से खराब चल रहे थे. ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की ओर से सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद गुरूवार सुबह से ही यूक्रेन पर हमले किए जा रहे हैं.
यूक्रेन में भीषण तबाही का आलम है. कई लोगों की जानें जा चुकी है तो कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. यूक्रेन में नागरिकों पर हमले के साथ सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसे देख अपनी आंखे नम होने से रोकना मुश्किल हो रहा है.
वहीं अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई देशों ने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन सब चिंताओं को दरकिनार कर लगातार हमले करवा रहे हैं. अमेरिका ने एक बार फिर से कुछ और प्रतिबंध लगाए हैं और रूस से अपने गलत फैसले के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. भारत ने भी पहल करते हुए पुतिन ने शांति की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की है.
इस बीच कई देशों ने यूक्रेन को मदद की पेशकश की है. अमेरिका (America), ब्रिटेन (Britain) समेत 28 देशों ने यूक्रेन को मेडिकल सप्लाई के साथ सैन्य सहायता (Medical and Military Aid ) देने पर सहमति जताई है. इसके साथ ही इन देशों ने यूक्रेन को हथियार भी मुहैया कराने की बात कही है. रूसी सैनिकों की ओर से किए जा रहे हमले में भारी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. यूक्रेन में नागरिकों के साथ-साथ सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Watch: रूसी सेना ने कीव में रिहाइशी इमारत पर किया मिसाइल अटैक, देखें वीडियो
पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग शुरू
रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक शुरू, विदेश मंत्री भी इस मीटिंग में मौजूद.
जॉर्जिया यूक्रेन के साथ, राजदूत ने कहा- अंत में होगी जीत
भारत में जॉर्जिया के राजदूत ने कहा है कि जॉर्जिया यूक्रेन के साथ खड़ा है. अंत में यूक्रेन की जीत होगी. निर्दोष लोगों की हत्या करना मानवता के खिलाफ अपराध है और जिसने भी ऐसा किया वह जवाबदेह होगा. उम्मीद है कि यह युद्ध जल्द ही खत्म हो जाएगा.
ऑपरेशन गंगा हैल्पलाइन नाम से शुरू किया गया ट्विटर हैंडल
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में सहायता के लिए एक समर्पित ट्विटर हैंडल ऑपरेशन गंगा हैल्पलाइन स्थापित किया गया है.
A dedicated Twitter handle has been set up to assist in the evacuation of Indians from Ukraine: MEA Spokesperson Arindam Bagchi pic.twitter.com/F0GA5BP0Dd
— ANI (@ANI) February 27, 2022
परमाणु धमकी देकर खौफ का माहौल पैदा करना चाहता है रूस- अमेरिका का बड़ा आरोप
अमेरिका ने कहा कि रूस परमाणु हमले की धमकी दे रहे हैं, वो इस तरह की धमकी से खौफ का माहौल पैदा करना चाहते हैं.
रूस का प्रतिनिधिमंडल भी बेलारूस पहुंचा
रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के मुताबिक इस प्रतिनिधि मंडल में रक्षा, विदेश व अन्य विभागों के साथ-साथ राष्ट्रपति कार्यालय के भी प्रतिनिधि हैं. यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल पिपरियात नदी के पास यूक्रेनी-बेलारूसी सीमा पर रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)