Russia-Ukraine Live: यूक्रेन की राजधानी कीव में अब कोई भारतीय नहीं, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
Ukraine Russia War Live: कल ही यूक्रेन संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) की ओर से आयोजित विशेष सत्र में गंभीरता से चर्चा की गई.
LIVE
Background
Ukraine Russia War Live: रूस और यूक्रेन के बीच खतरनाक जंग जारी है. रूस यूक्रेन पर पिछले पांच दिनों से रुक-रुक कर लेकिन तेज हमले कर रहा है, इस हमले ने यूक्रेन को लगभग तबाह कर दिया है. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस रही है. सोमवार को जहां एक तरफ दोनों देशों के बीच बातचीत के दरवाजे खुले. वहीं दूसरी तरफ 5 घंटे तक चली मीटिंग में ये फैसला हुआ कि युद्ध विराम को लेकर बातचीत जारी रहेगी, इसके अलावा कोई दूसरा समझौता नहीं हुआ. वार्ता के तुरंत बाद कीव के आसमान पर एक बार फिर रूसी मिसाइलें बरसाने लगी.
इस बीच कल ही यूक्रेन संकट को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) की ओर से आयोजित विशेष सत्र में गंभीरता से चर्चा की गई. संयुक्त राष्ट्र महासभा में कुछ देर का मौन भी रखा गया. संयुक्त राष्ट्र महासभा की इमरजेंसी विशेष सत्र में कहा गया कि सभी पक्ष तुरंत जंग को रोकने के लिए कदम उठाएं. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने कहा कि इस मुद्दे पर संयम बरतने की जरूरत है. डिप्लोमेटिक तरीके से संवाद कायम रखकर इस मुद्दे का समाधान निकाला जाना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस (Antonio Guterres) ने कहा कि शांति ही इस समस्या का समाधान है.
UNSC में रूस के ख़िलाफ़ हमले के प्रस्ताव पर भारत के रुख़ पर सबकी नज़र थी लेकिन चीन और यूएई समेत भारत ने न तो इसके पक्ष में वोट किया न ही इसका विरोध किया. अब भारत के वोट नहीं करने पर अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर, यूएस स्टेट डिपार्टमेंट स्पॉक्स नेड प्राइस (US State Dept Spox Ned Price) ने कहा, "भारत के साथ हमारे बहुत करीबी संबंध हैं और हमारे भारतीय भागीदारों के साथ नियमित जुड़ाव है. इसलिए हमने उनसे हर स्तर और कई मंचों पर इस बारे में चर्चा की है."
ये भी पढ़ें:
अगले तीन दिनों में 26 उड़ानें
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृगंला ने बताया है कि बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा अगले तीन दिनों के लिए 26 उड़ानें तैयार की गई हैं, जो भारतीयों को वहां से निकालेंगी. उन्होंने कहा है कि पोलैंड और स्लोवाक रिपब्लिक के एयरपोर्ट का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
यूक्रेन को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि, उच्चस्तरीय बैठक में नवीन की मौत को लेकर प्रधानमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि, भारतीयों की तत्काल वापसी के लिए हमने रूस और यूक्रेन के राजदूतों से आज फिर बात की. अब तक 12 हजार यानी करीब 60% भारतीय यूक्रेन से निकल चुके हैं. कीव में अब कोई भारतीय नागरिक नहीं बचा है.
बोरिस जॉनसन का रूस पर निशाना
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को ये भी कहा कि, "रूस के राष्ट्रपति ने दो चीज़ों को आंकने में गलती की है. उन्होंने यूक्रेनी प्रतिरोध की ताकत का गलत अनुमान लगाया और पश्चिमी एकता को भी कम आंका है."
बोरिस जॉनसन ने कही ये बात
यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि हम यूक्रेन में रूसी सेना के साथ जंग नहीं करेंगे. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है. बॉरिस जॉनसन लगातार रूस के कदमों की आलोचना कर रहे हैं.
अमेरिका ने की ये बड़ी मांग
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग से हटाया जाए.