Russia-Ukraine War Live Update: यूक्रेन से जंग के बीच पहली बार अमेरिका पर रशिया का बड़ा आरोप, बोला- रूसी जहाज़ पर हमले के दौरान दिखे US के ड्रोन
Ukraine Russia War Live: समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रूसी और यूक्रेनी सरकारों ने शुक्रवार को बातचीत के लिए एक खुलेपन का संकेत दिया.
LIVE
Background
Ukraine Russia War Live: रूस-यूक्रेन सीमा पर पिछले दो दिनों से लगातार युद्ध चल रहे है. यूक्रेन पर रूस की तरफ से छोड़े गए मिसाइलों के कारण 137 लोगों की मौत हो गई है जबकि यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उन्होंने रूस के 800 सैनिक को मार गिराया है. दरअसल परसो दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया. जिसके बाद रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी. पिछले दो दिनों से रूस लगातार यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला कर रहा था.
यूक्रेन इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपने परिवार और करीबी की जान बचाकर भाग जाना चाहते हैं. इस बीच यहां की सरकार ने देश में बन रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए18-60 साल के सभी पुरुषों को देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
हालांकि समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रूसी और यूक्रेनी सरकारों ने शुक्रवार को बातचीत के लिए एक खुलेपन का संकेत दिया. वहीं, दूसरी ओर कीव में अधिकारियों ने दशकों में सबसे गहरे यूरोपीय सुरक्षा संकट के दौरान रूसी सेना को आगे बढ़ने से रोकने और राजधानी की रक्षा करने में नागरिकों से मदद का आग्रह किया. यूक्रेन और रूस वार्ता के लिए समय और जगह को लेकर बातचीत का दौरा जारी है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के प्रवक्ता सर्गेई न्याकिफोरोव ने सोशल मीडिया पर कहा, आक्रमण शुरू होने के बाद से कूटनीति के लिए आशा की पहली झलक पेश की गई है. सर्गेई न्याकिफोरोव ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "यूक्रेन युद्धविराम और शांति के बारे में बात करने के लिए तैयार था और रहेगा. प्रवक्ता ने बाद में कहा कि यूक्रेन और रूस बातचीत के लिए जगह और समय पर चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: युद्ध के मैदान में रूसी सैनिक ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Russia Ukraine War: जंग के मैदान में अकेला खड़ा यूक्रेन, अमेरिका ने क्यों पीछे खींच लिए पैर?
अमेरिका ने रूस को लेकर किया ये दावा
रूस के आरोप के बाद अमेरिका की ओर से भी रूस पर बड़ा आरोप लगाया गया है. अमेरिका ने कहा है कि रूस ने अपनी आधी ताकत यूक्रेन में झोंक दी है.
अमेरिका पर रूस का बड़ा आरोप
यूक्रेन से युद्ध के दौरान पहली बार रूस ने अमेरिका पर बड़ा आरोप लगाया है. रूस ने कहा है कि रूस के समुद्री जहाज़ पर यूक्रेन के हमले के दौरान अमेरिकी ड्रोन देखे गए हैं.
यूक्रेन से भारत पहुंचे 219 छात्र
यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का पहला विमान शनिवार शाम रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा. वायु यातायात नियंत्रक (एटीसी) के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत पर पीएमओ ने जारी किया बयान
पीएमओ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात की. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने जारी संघर्ष के कारण जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की." पीएमओ की ओर से बताया गया कि PM मोदी ने हिंसा की तत्काल समाप्ति और बातचीत के लिए अपने आह्वान को दोहराया और शांति प्रयासों के लिए हर तरह से योगदान करने की भारत की इच्छा व्यक्त की. साथ ही प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत की गहरी चिंता से भी उन्हें(यूक्रेन के राष्ट्रपति) अवगत कराया. उन्होंने भारतीय नागरिकों को तेजी से सुरक्षित निकालने के लिए यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा सुविधा प्रदान करने की मांग भी की.
मुंबई की मेयर ने कही ये बात
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, "यूक्रेन से हमारे देश के बच्चे वापस आ रहे हैं जिसमें कई राज्यों के बच्चे शामिल हैं। सभी बच्चों के लिए मुंबई महानगर पालिका की ओर से सभी सेवाएं फ्री होंगी और उन्हें उनके घर तक हम पहुंचाएंगे। महाराष्ट्र से भी लगभग 200 से ज्यादा बच्चे हैं."