Russia-Ukraine War Live Update: यूक्रेन से जंग के बीच पहली बार अमेरिका पर रशिया का बड़ा आरोप, बोला- रूसी जहाज़ पर हमले के दौरान दिखे US के ड्रोन

Ukraine Russia War Live: समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रूसी और यूक्रेनी सरकारों ने शुक्रवार को बातचीत के लिए एक खुलेपन का संकेत दिया.

ABP Live Last Updated: 26 Feb 2022 11:06 PM
अमेरिका ने रूस को लेकर किया ये दावा

रूस के आरोप के बाद अमेरिका की ओर से भी रूस पर बड़ा आरोप लगाया गया है. अमेरिका ने कहा है कि रूस ने अपनी आधी ताकत यूक्रेन में झोंक दी है. 

अमेरिका पर रूस का बड़ा आरोप

यूक्रेन से युद्ध के दौरान पहली बार रूस ने अमेरिका पर बड़ा आरोप लगाया है. रूस ने कहा है कि रूस के समुद्री जहाज़ पर यूक्रेन के हमले के दौरान अमेरिकी ड्रोन देखे गए हैं.

यूक्रेन से भारत पहुंचे 219 छात्र

यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का पहला विमान शनिवार शाम रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा. वायु यातायात नियंत्रक (एटीसी) के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातचीत पर पीएमओ ने जारी किया बयान

पीएमओ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से बात की. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन में जारी संघर्ष की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने जारी संघर्ष के कारण जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की." पीएमओ की ओर से बताया गया कि PM मोदी ने हिंसा की तत्काल समाप्ति और बातचीत के लिए अपने आह्वान को दोहराया और शांति प्रयासों के लिए हर तरह से योगदान करने की भारत की इच्छा व्यक्त की. साथ ही प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत की गहरी चिंता से भी उन्हें(यूक्रेन के राष्ट्रपति) अवगत कराया. उन्होंने भारतीय नागरिकों को तेजी से सुरक्षित निकालने के लिए यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा सुविधा प्रदान करने की मांग भी की.

मुंबई की मेयर ने कही ये बात

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, "यूक्रेन से हमारे देश के बच्चे वापस आ रहे हैं जिसमें कई राज्यों के बच्चे शामिल हैं। सभी बच्चों के लिए मुंबई महानगर पालिका की ओर से सभी सेवाएं फ्री होंगी और उन्हें उनके घर तक हम पहुंचाएंगे। महाराष्ट्र से भी लगभग 200 से ज्यादा बच्चे हैं."

पीएम मोदी से जेलेंस्की ने की ये अपील

रूस से जंग के बीच अब औपचारिक तौर पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जेलेंस्की ने ट्वीट में कहा है कि उन्होंने भारत से सुरक्षा परिषद में यूक्रेन का साथ देने की गुज़ारिश की है.


 





पीएम मोदी से यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की बात

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करने का दावा किया है. उन्होंने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने पीएम मोदी से बात की. 


 

फेसबुक ने रूसी मीडिया चैनलों पर लगाया बैन

फेसबुक ने रूस के मीडिया चैनलों पर बैन लगाने का एलान किया है. ये बैन पूरी दुनिया में लगाया गया है. यानी पूरी दुनिया में लोग अब रूस के मीडिया चैनल को फेसबुक पर देख नहीं पाएंगे. फेसबुक ने कहा है कि रूसी चैनल न तो प्रचार कर पाएंगे और न ही कमाई.

कीव में सख्त कर्फ्यू

यूक्रेन की राजधानी कीव में सख्त कर्फ्यू का एलान किया गया है. कीव के मेयर ने कहा है कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले को दुश्मन समझा जाएगा. कर्फ्यू शाम 5 बजे शुरू होगा जो कि सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा. मेयर ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान जो भी आम नागरिक गलियों और सड़कों पर दिखाई देंगे उन्हें घुसपैठिया माना जाएगा.

मेट्रो स्टेशन में फंसे 160 भारतीय छात्र

रूस के हमले के बीच यूक्रेन के खारकीव मेट्रो स्टेशन में करीब 160 भारतीय छात्र फंस हुए हैं. मेट्रो स्टेशन में फंसे हुए छात्रों ने भारत सरकार से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द वहां से निकाला जाए. मेट्रो स्टेशन पर फंसे छात्रों में से एक छात्र अमन यादव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि यहां का माहौल बहुत खराब है और बमबारी शूरू हो गई है.

रूस में फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर क्रैश

रूस में सोशल मीडिया साइट्स क्रैश हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर क्रैश हो गए हैं लोगों को इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यूज़ करने में दिक्कते आ रही हैं.

"हमें इस जंग को खत्म करना होगा"

रूस से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा, "हम कीव और शहर के हर ज़रूरी कोने को कंट्रोल कर रहे हैं. जो हमारे साथ आना चाहते हैं और मदद करना चाहते हैं कर सकते हैं, हम आपको हथियार देंगे. हमें इस जंग को खत्म करना होगा. हम शांति में जी सकते हैं." 

भारत में पोलैंड के राजदूत ने दिया ये बयान

भारत में पोलैंड के राजदूत ऐडम बुराकोस्की ने कहा है कि पोलैंड यूक्रेन के साथ खड़ा है. उन्होंने रशिया की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यूक्रेन को लोग देशभक्त हैं जो अपने देश के लिए लड़ रहे हैं. 

रिहायशी इलाकों को बनाया गया निशाना

रूस ने अब रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. यूक्रेन में आम नागरिकों की जान जा रही है। संख्या पूछने पर उन्होने इतना ही कहा कि बहुत बडी तादाद है जान गंवाने वाली की. वीडियो दिखाया है रूस की तरफ से बमबारी का. रेजिडेंशियल एरिया में बॉम्ब गिराए जा रहें हैं। कल रात मुझे फ़ोन आया. मेरे घर से 400 मीटर की दूरी पर छोटे बच्चों के स्कूल पर बम गिराए गए हैं.

यूक्रेन से 4,000 से ज्यादा लोग वापस आए

विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यूक्रेन से 4,000 से ज्यादा लोग वापस आ गए हैं लेकिन कुछ लोग अभी भी वहां फंसे हुए हैं. भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और हम लोगों को वहां से निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं,यूक्रेन का एयरस्पेस बंद है इसलिए हम भूमि मार्गों का उपयोग कर रहे. 


 





ये देश करेंगे यूक्रेन की मदद

दोनो देशों के बीच बन रही स्थिति को देखते हुए यूके, अमेरिका, अन्य यूरोपीय देशों सहित 28 देशों ने यूक्रेन को अधिक हथियार, स्वास्थ्य सुविधा और अन्य सैन्य सहायता देने पर सहमति व्यक्त की है. 

हिमाचल के 15 छात्र कर रहे हैं घर वापसी

हिमाचल के सीएम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यूक्रेन के मामले को लेकर विदेश मंत्री को पत्र लिखा है और मुख्य सचिव की विदेश सचिव से बात हुई है. उन्होंने कहा कि विदेश से विशेष विमान से छात्र को निशुल्क लाया जा रहा है और आज जो विशेष विमान आ रहा है उसमें हिमाचल के 15 छात्र है.

रूस ने क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन के सैन्य ढांचे को निशाना बनाया

रूस ने क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन के सैन्य ढांचे को निशाना बनाया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना ने हवाई और समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन के सैन्य ढांचे को निशाना बनाया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने टेलीविजन पर टिप्पणी में कहा, "रात के दौरान, रूसी संघ के सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के सैन्य बुनियादी ढांचे के खिलाफ हवा और समुद्र से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइलों का उपयोग करते हुए लंबी दूरी के सटीक हथियारों से हमला किया." मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसके सैनिकों ने दक्षिण-पूर्वी ज़ापोरिज्जिया (Zaporizhzhia) क्षेत्र में यूक्रेनी शहर मेलिटोपोल (Melitopol) पर कब्जा कर लिया है.

धमाके से कई इमारतों को नुकसान

कीव एयरपोर्ट के पास बहुत बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

यूक्रेन में फंसे लोगों को भारत सरकार अपने खर्च पर लाएगी वापस

यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन में फंसे लोगों को भारत सरकार अपने खर्च पर लाएगी. उन्होंने कहा कि वहां से कई लोग आ भी चुके थे. हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बातचीत की है. उन्हें यहां सुरक्षित लाने की व्यवस्था चल रही है. हम चाहते हैं कि हालात सामान्य हो. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने जारी किया सोशल मीडिया पर नया सेल्फी वीडियो

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अब से कुछ देर सोशल मीडिया पर नया सेल्फी वीडियो जारी किया. उसमें उन्होंने कहा, 'सभी यूक्रेन वासियों को सुप्रभात, इंटरनेट पर बहुत सारी फेक जानकारी फैलाई जा रही है कि हमने सेना को हथियार डालने के लिए कहा. ऐसा नहीं है, यह हमारी जमीन है, हमारा देश है, हमारे बच्चे हैं और हम हर कीमत पर इसकी रक्षा करेंगे.'

कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने किए दो धमाके

जंग के तीसरे दिन रूस ने यूक्रेन पर बमबारी जारी रखी है. कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए हैं. कहा जा रहा है कि रूस खारकीव एयरपोर्ट पर भी हमला कर सकता है. 

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ठुकराया अमेरिका का ऑफर

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने देश छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को ठुकरा दिया है. उन्होंने अमेरिका से कहा कि उन्हें ना तो हथियार चाहिए ना ही सवारी. दरअसल आज अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान रोमानिया हवाई क्षेत्र उड़ाने भरते देखे गए हैं. कहा जा रहा है कि ये विमान अमेरिका की ओर से रस्कयू के लिए भेजे गए थे.

बुकारेस्ट में लैंड हुई विमान

भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए बुकारेस्ट में विमान लैंड हो गई है, यह विमान आज तड़के मुम्बई से रवाना हुआ था. बुकारेस्ट से भारतीयों को Airlift करने के बाद यह विमान वापस मुंबई के लिए उड़ान भरेगा. यह विमान Boeing 787 है और इसमें 250 से ज्यादा यात्री एक साथ आ सकते हेै.

बुल्गारिया ने रूस के लिए बंद किया अपना एयर स्पेस

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच अब बुल्गारिया ने भी रूसी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस (Airspace) को बंद कर दिया है.

एअर इंडिया का विमान यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए बुखारेस्ट रवाना

 26 फरवरी एअर इंडिया के एक विमान ने रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के वास्ते रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के लिए शनिवार सुबह मुंबई हवाईअड्डे से उड़ान भरी. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या एआई1943 ने तड़के करीब तीन बजकर 40 मिनट पर मुंबई हवाईअड्डे से उड़ान भरी और उसके भारतीय समयानुसार सुबह करीब दस बजे बुखारेस्ट हवाईअड्डे पर पहुंचने की संभावना है.


उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे ताकि उन्हें एअर इंडिया की उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके. एअर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के लिए शनिवार को और उड़ानें संचालित करेगी.

एअर इंडिया की फ्लाइट होंगी रवाना

एअर इंडिया रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए पहली फ्लाईट दिल्ली से बुकारेस्ट (रोमानिया) है, जो सुबह 10.45 पर उड़ेगी. वहीं दूसरी फ्लाईट शाम 4.15 की है, जो दिल्ली से बुडापेस्ट (हंगरी) के लिए उड़ान भरेगी.


 

किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर न जाएं- भारतीय दूतावास

सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे बॉर्डर पोस्ट पर भारत सरकार के अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी बॉर्डर पोस्ट पर न जाएं: भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाजरी में कीव (यूक्रेन) में भारतीय दूतावास

राष्ट्रपति का बातचीत का बयान

जारी हमलों के बीच शुक्रवार को यूक्रेन की तरफ से बातचीत का पैगाम आया और रूस के राष्ट्रपति का बयान भी जिसमें उन्होंने यूक्रेन की सेना से तख्तापलट कर देश की सत्ता अपने हाथों में लेने के लिये कहा. यूक्रेन के राष्ट्रपति का बातचीत का बयान आने पर रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच संभावित शांति वार्ता की संभावनाएं एक स्थल को लेकर स्पष्ट मतभेदों के कारण अनिश्चित दिख रही हैं.

ओडेसा शहर में कई धमाके

रूस-यूक्रेन युद्ध में हर पल नया मोड़ आ रहा है. कल शाम को कुछ देर शांत रहने के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमले फिर तेज कर दिए हैं. ताजा तस्वीरें आ रही हैं यूक्रेन के ओडेसा शहर से- जहां रूस ने जबरदस्त हमला बोला है. ओडेसा शहर में कई धमाके हुए हैं. रूस एक तरफ यूक्रेन पर शर्तें रख रहा है. दूसरी तरफ ताबड़तोड़ हमले भी कर रहा है.

रूस के हमलों के बाद यूकिरेन में भगदड़ मची है

रूस औऱ यूक्रेन युद्ध में लड़ाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. जंग शुरू हुए तीन दिन हो गए है लेकिन रूस के हमले नहीं रुके हैं. रूस के हमलों के बाद यूकिरेन में भगदड़ मची है. रूस के हमले के बाद यूक्रेन के लोग बड़ी संख्या में पोलैंड जाने के लिए बॉर्डर पर जमा हो गये हैं. बताया जा रहा है कि यहां लोगों की एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी है और 15-20 किलोमीटर  लंबी क़तार वाहनों की लगी हुई है.

कीव के क्षेत्रों शुल्यावका और बेरेस्टिस्का में विस्फोट, गोलियां

कीव के क्षेत्र शुल्यावका और बेरेस्टिस्का में विस्फोट और गोलियां चलने की खबर सामने आई है.  आज यूक्रेन में युद्ध का तीसरा दिन है इसी दौरान सुबह सुबह शुल्यावका के सिटी जू के पास 50 से अधिक विस्फोट और मशीन गन की भारी फायरिंग की सूचना मिली है.

जंग के बीच रेस्क्यू मिशन

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को पड़ोसी देशों के रास्ते निकालने में जुटी सरकार. आज हंगरी और रोमेनिया जाएंगे एयर इंडिया के दो विमान.

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जारी किया वीडिया

रूसी हमलों और राजधानी कीव के घिरने के बाद भी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) देश में डटे हुए हैं. उन्होंने एक वीडियो के जरिए इसकी पुष्टि की है. वीडियो में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा है, "हम यहां हैं. हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.'' इससे पहले एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैं यूक्रेन में हूं. मेरा परिवार यूक्रेन में है. मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं. वे यूक्रेन के नागरिक हैं. हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन (रूस) के पहले टारगेट पर मैं हूं और मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट पर है.'

5 बडे बम धमाके कीव में

रूस और यूक्रेन के युद्ध का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन की शुरूआत के साथ ही राजधानी कीव में 5 बड़े बम धमाके की आवाज सुनी गई.

यूक्रेन ने रूसी विमान गिराया
यूक्रेन की सेना का दावा है कि उसने राजधानी कीव (एपी) से 40 किलोमीटर दक्षिण में एक शहर वासिलकिव के पास पैराट्रूपर्स ले जा रहे एक रूसी सैन्य परिवहन विमान को मार गिराया है.
अमेरिका ने जारी की लेवल-4 की वॉर्निंग ट्रैवल एडवाइजरी

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन जाने वाले नागरिकों के लिए लेवल-4 की वॉर्निंग ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. लेवल-4 में ट्रैवल करने वाले लोगों को संवेदनशील जगहों पर न जाने की चेतावनी दी जाती है।

अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति और लावरोव पर लगाए प्रतिबंध

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए अमेरिकी राजकोष विभाग ने भी रूसी राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मामलों के मंत्री सर्गेई लावरोव पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. इससे पहले रूसी सुरक्षा परिषद के 11 सदस्यों सत्तारूढ़ नेताओं, रईसों पर प्रतिबंध लगाए गए थे.

बैकग्राउंड

Ukraine Russia War Live: रूस-यूक्रेन सीमा पर पिछले दो दिनों से लगातार युद्ध चल रहे है. यूक्रेन पर रूस की तरफ से छोड़े गए मिसाइलों के कारण 137 लोगों की मौत हो गई है जबकि यूक्रेन ने भी दावा किया है कि उन्होंने रूस के 800 सैनिक को मार गिराया है. दरअसल परसो दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया. जिसके बाद रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी. पिछले दो दिनों से रूस लगातार यूक्रेन पर मिसाइलों से हमला कर रहा था. 


यूक्रेन इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपने परिवार और करीबी की जान बचाकर भाग जाना चाहते हैं. इस बीच यहां की सरकार ने देश में बन रहे तनावपूर्ण हालात को देखते हुए18-60 साल के सभी पुरुषों को देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. 


हालांकि समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रूसी और यूक्रेनी सरकारों ने शुक्रवार को बातचीत के लिए एक खुलेपन का संकेत दिया. वहीं, दूसरी ओर कीव में अधिकारियों ने दशकों में सबसे गहरे यूरोपीय सुरक्षा संकट के दौरान रूसी सेना को आगे बढ़ने से रोकने और राजधानी की रक्षा करने में नागरिकों से मदद का आग्रह किया. यूक्रेन और रूस वार्ता के लिए समय और जगह को लेकर बातचीत का दौरा जारी है. 


यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के प्रवक्ता सर्गेई न्याकिफोरोव ने सोशल मीडिया पर कहा, आक्रमण शुरू होने के बाद से कूटनीति के लिए आशा की पहली झलक पेश की गई है. सर्गेई न्याकिफोरोव ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "यूक्रेन युद्धविराम और शांति के बारे में बात करने के लिए तैयार था और रहेगा. प्रवक्ता ने बाद में कहा कि यूक्रेन और रूस बातचीत के लिए जगह और समय पर चर्चा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: युद्ध के मैदान में रूसी सैनिक ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल


Russia Ukraine War: जंग के मैदान में अकेला खड़ा यूक्रेन, अमेरिका ने क्यों पीछे खींच लिए पैर?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.