Ukraine- Russia: यूक्रेन हमले को लेकर FIFA की रूस पर बड़ी कार्रवाई, रूसी टीमों को टूर्नामेंट से किया बाहर
Russia-Ukraine War Live: जंग के पांचवें दिन रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस सीमा पर अहम बैठक हुई.
LIVE
Background
Russia-Ukraine War Live: रूस और यूक्रेन के बीच खूनी जंग जारी है. एक तरफ जहां 4 दिनों से रूस यूक्रेन पर लगातार मिसाइले छोड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच बन रही इस स्थिति को देखते हुए अन्य देश भी चिंता में आ गए हैं. दरअसल दोनों देशों के रिश्तें पिछले एक महीने से खराब चल रहे थे. ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की ओर से सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद गुरूवार सुबह से ही यूक्रेन पर हमले किए जा रहे हैं. हालांकि रविवार को दोनों देश एक बार फिर बातचीत के लिए सहमत हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस और यूक्रेन बेलारूस और यूक्रेन की सीमा पर युद्ध के बीच बातचीत के लिए सहमत हुए हैं. दोनों देशों के प्रतिनिधि बेलारूस और यूक्रेन के बॉर्डर पर इकट्ठा हो रहे हैं.
यूक्रेन में फिलहाल भीषण तबाही का आलम है. इस वार में कई लोगों की जानें जा चुकी है तो कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. वहीं यूक्रेन में नागरिकों पर हमले के साथ सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसे देख आपको अपनी आंखे नम होने से रोकना मुश्किल हो जाएगा.
इस बीच मॉस्को और कीव के बीच बढ़ते तनाव के दौरान यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रविवार (स्थानीय समय) को G7 विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा शुरू किए गए युद्ध को रोकने के लिए नए "दर्दनाक प्रतिबंधों" को लेकर चर्चा की. इसके बाद दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट में लिखा, "G7 विदेश मंत्रियों के साथ बैठक. भागीदार यूक्रेन को अपना बचाव करने के लिए और अधिक व्यावहारिक साधन उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. यूक्रेन के लिए रक्षात्मक हथियार, सैन्य उपकरण और वित्तीय सहायता जारी है. हमने पुतिन के युद्ध को रोकने के लिए नए दर्दनाक प्रतिबंधों पर भी चर्चा की."
ये भी पढ़ें- Ukraine-Russia War: वॉर के चौथे दिन भी जारी है यूक्रेन पर हमले, रूस का दावा- सेना ने घेरे दो बड़े शहर
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: क्या है SWIFT? आर्थिक चोट देकर रूस को 'मात' देने की कोशिश में अमेरिका और उसके सहयोगी देश
रूस की टीमों को FIFA ने किया बैन
यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर तमाम देश अलग-अलग तरह की पाबंदियां लगा रहे हैं, अब फुटबॉल वर्ल्ड कप आयोजित करने वाले FIFA और UEFA ने रूस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी सभी टीमों को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. रूस की कोई भी टीम फुटबॉल वर्ल्डकप में हिस्सा नहीं ले सकती है.
अर्थव्यवस्था को लेकर पुतिन की चिंता
यूक्रेन के साथ जारी लड़ाई के बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने देश की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया है. पुतिन ने इकॉनमी पर सरकार के वित्तीय और आर्थिक ब्लॉक और केंद्रीय बैंक के साथ चर्चा की. रूस के राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है.
पीएम मोदी ने की रोमानिया के पीएम से बात
रोमानिया के रास्ते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की कोशिश जारी है, इसी बीच पीएम मोदी ने रोमानिया के प्रधानमंत्री से इसे लेकर बातचीत की है. जिसमें उन्होंने कहा कि, भारतीय लोगों को बिना वीजा सीमा में घुसने दिया जाए, जिसके बाद उनके देश में आए तमाम भारतीयों को आसानी से रेस्क्यू किया जा सके.
रूस-यूक्रेन के बीच होगी दूसरे दौर की बातचीत
रूस और यूक्रेन के बीच अगले दौर की बातचीत भी जल्द होने जा रही है. स्पूतनिक ने रूसी डेलीगेशन के हवाले से बताया है कि अगले दौर की बातचीत पोलिश-बेलारूस के बॉर्डर पर होगी. हालांकि ये नहीं बताया गया है कि ये बातचीत कब होगी. लेकिन कहा जा रहा है कि 1 मार्च को ही बातचीत हो सकती है.
रूसी हमले में 16 बच्चों समेत 352 लोगों की मौत
संयुक्त राष्ट्र महासभा की इमरजेंसी बैठक में यूक्रेन के प्रतिनिधि ने कहा कि, आज तक यूक्रेन में 16 बच्चों सहित 352 लोगों की मौत हुई है. मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गोलाबारी अभी भी जारी है.